डुमना रिजर्व नेचर पार्क में बच्चों और पर्यटकों को अब लुभायेगा फन बस
जबलपुर। नगर निगम के डुमना नेचर पार्क में पर्यटकों और बच्चों के मनोरंजन के लिए अनेकों नवाचार किये गए हैं तथा खेल का भी आनंद उठाने संशाधनों को नए सिरे से विकसित किया गया है। पार्क में कबाड़ से कमाल योजना के अंतर्गत अनुपयोगी मेट्रो बस का मॉडीफाय करके एक फल बस तैयार की गयी और इसके आस पास फिसल पट्टी तथा अन्य संशाधन विकसित किये गए हैं जिसका आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, एवं नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल के द्वारा उद्घाटन किया गया और फन बस तथा फिसल पट्टी का आनंद उठाकर पर्यटकों और बच्चों को भी आकर्षित किया।
इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि फन बस, फिसल पट्टी और अन्य विकसित खेल संशाधन डुमना नेचर पार्क में बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है और सभी पार्क में आने जाने वाले लोग इसका लुफ्त उठाने आतुर दिखाई दिये। महापौर ने बताया कि इसके पूर्व नगर निगम द्वारा अनुपयोगी मेट्रो बसों का इस्तमाल कर नए सिरे से रेनोवेट कर महिलाओं के लिए चेजिंग रूम, पुस्तक बैंक, बर्तन बैंक, थैला बैंक, आदि तैयार कर लोगों को सुविधाएँ मुहईया कराई गयी हैं अब वहीं दूसरी ओर कंडम हो चुकी बसों का सदुपयोग करते हुए मोडीफाई करके बच्चों के मनोरंजन के साधन के रूप में तैयार कराई गयी है।
उन्होंने कहा कि मनोरंजन के साधन के रूप में तैयार फन बस डुमना में पधारने वाले सैलानियों के लिए समर्पित की गयी, जहॉं पर बच्चे फन बस में बैठकर आनंद और उत्साह का अनुभव करेगें। उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी इसी तरह कंडम हो चुकी अनुपयोगी मेट्रो बसों का विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग किया जायेगा और आमजनों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जायेगी। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह, कार्यपालन यंत्री एवं डुमना नेचर पार्क के प्रभारी आदित्य शुक्ला, फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।