पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई पूरी
जबलपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर तैयारियां पूरी हो गई है। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली परेड की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल बुधवार को की गई। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ध्वजारोहण करेंगे। रिहर्सल का निरीक्षण कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने किया। इसके अलावा सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम भव्यता के साथ हो इसमें कोई भी कमी नहीं रहे। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इसमें 5 स्कूलों के बच्चों अच्छे कार्यक्रम कर रहे है। इसके अलावा परेड की भी बेहतरीन तैयारियां की गई है, सभी नागरिकों से अपील है कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों और परेड करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाए। इसमें 14 विभागों की झांकिया शामिल हो रही है।
इस दौरान भारतीय न्याय प्रणाली में जो परिवर्तन हुए है उसकी प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर फाइनल रिहर्सल की गई, जिसका निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि वह अपने क्षेत्रों में स्थित होटल, लॉज और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में निगरानी करते हुए चेकिंग करे। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड समेत अन्य स्थानों में बीडीडीएस टीम भी चेकिंग करेगी।
गणतंत्र दिवस समारोह में नागरिकों से शामिल होने कलेक्टर ने की अपील
गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को पुलिस ग्राउंड में आयोजित किये जा रहे जिले के मुख्य समारोह में नागरिकों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील कलेक्टर दीपक सक्सेना ने की है । श्री सक्सेना ने जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य समारोह में नागरिकों को आमंत्रित करते हुए बताया कि सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले इस समारोह में परंपरागत रूप से परेड का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों एवं शासकीय योजनाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन होगा तथा स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। पुलिस ग्राउंड पर आयोजित गणतंत्र दिवस के जिले के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे।