मध्य पूर्व संकट से ईंधन चिंताएं फिर सामने आई क्रूड ऑयल की कीमत 90 डॉलर के पार पहुंची
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वैश्विक मंदी पर जताई चिंता
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि मध्य-पूर्व में चल रहे संकट के कारण र्इंधन संबंधी चिंताएं फिर सामने आ गई हैं। सीतारमण ने मोरक्को के मराकेश में जी20 प्रेसिडेंसी ब्रीफिंग में ये बात कही। ज्ञात हो कि इजराइल-हमास की जंग से कच्चा तेल लगातार चढ़ रहा है। शनिवार को यह 6% चढ़कर 90 डॉलर/बैरल के पार निकल गया है। इससे आने वाले दिनों में पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर असर दिख सकता है। भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था: सीतारमण ने वैश्विक विकास में मंदी पर चिंता जताते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान 7.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है। उन्होंने वैश्विक ऋण कमजोरियों और ऋण मुद्दों पर सहयोग को बढ़ावा देने तथा ऋण संकट में सदस्यों के साथ जुड़ने के लिए आईएमएफ नीति में सुधारों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। उन्होंने वैश्विक वित्तीय सुरक्षा में कोटा-आधारित और संसाधनयुक्त आईएमएफ और संबंधित क्षमताओं के सिद्धांतों पर जलवायु कार्रवाई के प्रति प्रतिबद्धता भी दोहराई।
एक साल से स्थिर हैं कीमतें
आखिरी बार देश में 21 मई 2022 में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था। तब पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क घटाया गया था। इससे पेट्रोल और डीजल के दाम 9.5 रुपए और 7 रुपए कम हो गए थे। जुलाई 2022 में, महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में 5 रुपए और 3 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। इससे लोगों को काफी राहत मिली थी।
16 राज्यों में पेट्रोल 100 के ऊपर
देश के 16 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना, पंजाब, झारखंड, सिक्किम, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए के ऊपर बिक रहा है।