आज से रामलला भव्य मंदिर में

आज से रामलला भव्य मंदिर में

सदियों के इंतजार की घड़ियां खत्म... त्रेतायुग के बाद अब कलयुग में अयोध्या की जन्मभूमि पर रामलला के फिर अवतरण की धूम मची है। सोमवार 22 जनवरी को राम जन्मभूमि पर नवनिर्मित भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा हो जाएगा। समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी सुबह 10:25 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। 12:20 बजे के बाद शुभ मुहूर्त में मोदी, रामलला विग्रह की आंखों से पट्टी खोलेंगे और सोने की सींक से काजल लगाकर उन्हें दर्पण दिखाएंगे।

हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश

प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दौरान राम मंदिर पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश होगी। पूजा के दौरान गर्भगृह में पीएम मोदी के अलावा सिर्फ महंत नृत्य गोपाल दास, आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत, गवर्नर आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। ये सभी वे लोग हैं जो मंदिर के भूमिपूजन में उपस्थित थे। वहीं कांची कामकोटि पीठ के पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती ने रविवार को अनुष्ठान यज्ञशाला में पधारकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के के लिए शुभकामनाएं अर्पित कीं। डोम राजा सहित 14 यजमान : प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आए 14 दंपति भी यजमान की भूमिका में रहेंगे। ट्रस्ट के अनुसार काशी से डोम राजा के परिवार से अनिल चौधरी हैं। साथ ही अन्य वर्गों के लोगों में कैलाश यादव और हरियाणा के पलवल से अरुण चौधरी भी यजमान, उदयपुर से बनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रामचंद्र खराड़ी, असम से राम कुई जेमी, जयपुर से गुरुचरण सिंह गिल, हरदोई से कृष्ण मोहन, मुल्तानी से रमेश जैन, तमिलनाडु से अझलारासन और मुंबई के विट्ठलराव कांबले भी हैं। महाराष्ट्र के लातूर में घुमंतू समाज ट्रस्ट से महादेव राव, कर्नाटक से लिंगराज बासवराज और लखनऊ से दिलीप बाल्मीकि शामिल रहेंगे।

पुरानी मूर्ति को नई मूर्ति के सामने रखा जाएगा

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने कहा है कि अस्थाई मंदिर में रखी राम लला की पुरानी मूर्ति को नई मूर्ति के सामने रखी जाएगी। यह मूर्ति रविवार को मंदिर में पहुंच गई है। मूर्ति की ऊंचाई पांच से छह इंच है और इसे 25 से 30 फीट की दूरी से नहीं देखा जा सकता है। इसलिए हमें एक बड़ी मूर्ति की आवश्यकता थी। औषधीय जल से स्नान : प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान के छठवें दिन रविवार को 114 कलशों में औषधियुक्त जल एवं देश के विभिन्न तीर्थों से लाए गए पवित्र जल से श्रीरामलला की मूर्ति का स्नान सम्पन्न हुआ। अनुष्ठान में नित्य के पूजन, हवन और पारायण के साथ पूजा प्रक्रिया शाम तक जारी रही।

तमिलनाडु में राम मंदिर कार्यक्रमों के सीधे प्रसारण पर पाबंदी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु सरकार पर सोमवार को अयोध्या में आयोजित होने वाले राम मंदिर कार्यक्रमों के सीधे प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने इस फैसले को हिंदू विरोधी घृणित कार्रवाई बताया।

आज 21 लाख दीयों से जगमग होगी राम की नगरी अयोध्या

  1.  इसरो ने जारी की अयोध्या की सेटेलाइट इमेज। उसमें मार्क किया अयोध्या स्थित राम मंदिर।
  2.  मंदिर का निर्णय लेने वाले पांचों जज भी अयोध्या पहुंच गए हैं।
  3.  इलाहाबाद के हाई कोर्ट बार एसो. ने कहा- 22 को हाई कोर्ट में लिस्टेड मुकदमों में प्रतिकूल आदेश पारित नहीं किया जाएगा।
  4.  रामलला की पुरानी मूर्ति को रविवार शाम राम मंदिर ले जाया गया। रामलला के साथ उनके तीनों भाई और हनुमान व शालिग्राम भी थे।
  5.  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर कहा कि आपका 11 दिन का अनुष्ठान उच्चतम आध्यात्मिक कार्य है।
  6.  श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मेहमानों को देशी घी से तैयार भोजन परोसा जाएगा।