दोस्त ने बाड़ा बेचने का किया सौदा विश्वास में हड़पी 70 लाख की रकम

दोस्त ने बाड़ा बेचने का किया सौदा विश्वास में हड़पी 70 लाख की रकम

ग्वालियर। शहर के प्रॉपर्टी कारोबारी को उनके ही दोस्त ने 70 लाख की चपत लगा दी, इसके लिए आरोपी दोस्त ने अपने बाड़े को कम दाम में बेचने का झांसा दिया। सौदा तय हुआ तो आरोपी ने एग्रीमेंट कर धीरे-धीरे फरियादी से 70 लाख ले लिए। इसके बाद रजिस्ट्री के नाम पर टरकाने लगा, बाद में आरोपी मोबाइल बंद कर गायब हो गया। आखिर में सभी हदें पार होने पर प्रॉपर्टी कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ललितपुर कॉलोनी माधव डिस्पेंसरी के सामने रहने वाले राघवेन्द्र अवस्थी पुत्र बालमुकुंद अवस्थी बिल्डर हैं और मल्टी बनाकर फ्लैट बेचते हैं। उनके दोस्त संजय मोहिते का माधौगंज में एक पैतृक बाड़ा है, इसी बाड़े के लिए वर्ष 2021 में उनका दोस्त संजय मोहिते आया और बताया कि वह अपनी जमीन बेचना चाहता है। प्रॉपर्टी देखने के बाद कारोबारी को वह पसंद आ गई और दो करोड़ बीस लाख रुपए में सौदा तय हुआ, जिसके बाद 11 लाख 70 हजार रुपए नगद लेकर संजय ने फरियादी से अनुबंध कर लिया। बाद में वह टुकड़ों में कई बार रकम ले गया, ऐसे में उस पर 70 लाख की रकम पहुंची और फिर नीयत बदलने पर आरोपी चपत लगाकर फरार हो गया।

भाई ने चोरी की बीमा पॉलिसी, फर्जी साइन कर भुनाई

फर्जी दस्तखत कर भाई ने बीमा पॉलिसी भुना ली, इस बात का पता पीड़ित भाई को तब लगा जब घर में पॉलिसी नहीं मिली। इसके बाद उसने पड़ताल की तो मालूम चला पॉलिसी को उसके भाई ने भुना लिया है। पीड़ित ने न्यायालय ने शिकायत की, जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर कंपू थाना पुलिस ने फरियादी के भाई सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक न्यायालय के आदेश पर भाई की शिकायत पर भाई के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि रमटापुरा निवासी गोपाल सिंह तोमर ने शिकायत की है कि उनके भाई गोविन्द सिंह तोमर ने उनकी बीमा पॉलिसी घर से चोरी कर ली, इसके बाद उन्होंने फर्जी दस्तखत कर उसे भुना लिया। मामले की जानकारी लगने पर उन्होंने न्यायालय में शिकायत की, ऐसे में न्यायालय ने उनकी अर्जी को सही मानते हुए कंपू थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने फरियादी के भाई गोविन्द सिंह तोमर, बीएस यादव और पंडागरे के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

टुकड़ों में लिए 58.30 लाख रुपए

अनुबंध करते समय संजय ने तय किया था उनका पारिवारिक विवाद चल रहा है और जल्द ही उसका निराकरण होने वाला है। इसके बाद वह रजिस्ट्री कर देगा। उसकी बात मानकर वह धीरे-धीरे उसे 58 लाख 30 हजार रुपए और दे दिए। इसके बाद भी वह आजकल की कहकर टरकाता रहा।

नीयत बिगड़ने पर हुआ गायब

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि संजय मोहिते एक दिन बिना बताए घर खाली कर गायब हो गया। वह पेशे से इंजीनियर है जब पता किया तो जानकारी मिली कि वह एक कॉलेज में पढ़ाते हैं। उससे संपर्क किया तो वह दोबारा आजकल की कहकर टरकाने लगा, बाद में उसने अपना नंबर बंद कर लिया। ठगी का अहसास होते ही पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने संजय को संपर्क कर बुलाया, दो बार तो वह आया और हर बार नया वादा कर गायब हो गया।