फर्जीवाड़ा: किसान की भूमि पर लगा दिया ट्रांसफॉर्मर, अब हटाने 2 लाख की डिमांड

फर्जीवाड़ा: किसान की भूमि पर लगा दिया ट्रांसफॉर्मर, अब हटाने 2 लाख की डिमांड

जबलपुर। 5 साल पहले अपनी कृषि भूमि पर ट्रांसफॉर्मर लगाने की अनुमति देना किसान को महंगा पड़ रहा है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में ट्रांसफॉर्मर हटाने आवेदन दिया, तो उसे 2 लाख रुपए का इस्टीमेट दे दिया गया कि उक्त राशि जमा करने पर ही ट्रांसफॉर्मर हटा दिया जाएगा। इस मामले में चरगवां स्थित ग्राम छपरा, बिजोरी निवासी किसान राजू जैन ने बताया कि उसकी बिना अनुमति के उसकी जमीन पर ट्रांसफॉर्मर लगा दिया। बाद में अधिकारियों ने कहा कि उन्हें निजी जमीन की जानकारी नहीं थी। इस संबंध में बिजौरी के जेई से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

3 साल से ट्रांसफॉर्मर बंद : राजू के अनुसार 3 वर्ष बाद वह ट्रांसफॉर्मर डेड (बंद) हो गया और विभाग ने दूसरे ट्रांसफॉर्मर से लाइन लेकर बिजली शुरू कर दी। किसान ने उन्हें यह ज्ञात कराया कि वह अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करवाना चाहता है। यह बताकर जब विभाग को उनका वादा याद दिलाया, तो विभाग के मौजूदा पदाधिकारियों ने उससे कन्नी काट ली और उसे प्रताड़ित करने लगे।