कर्नाटक में 8,800 करोड़ निवेश करेगी फॉक्सकॉन
नई दिल्ली। ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन ने कर्नाटक सरकार के साथ 8,800 करोड़ रुपए के एक और इन्वेस्टमेंट की बात की है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान से मिली है। फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट के प्रस्ताव के अनुसार, निवेश के लिए 100 एकड़ भूमि की जरूरत होगी और इसके आने के बाद 14,000 नई नौकरियां पैदा होंगी। रिपोर्ट के अनुसार, इन्वेस्ट करने वाली फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी के प्रतिनिधियों ने तुमकुरु में मौजूद जापान इंडस्ट्रियल टाउनशिप का दौरा भी किया। इस साल फॉक्सकॉन की ओर से कर्नाटक को दिया गया यह दूसरा इन्वेस्टमेंट प्रपोजल है। कंपनी ने मार्च में एक फोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्रियल रीजन को चुना है, यहां कंपनी 8,000 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगी।
स्क्रीन और आउटर कवर बनाएगी कंपनी
सीएम कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि सीएम सिद्धारमैया ने एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट के सीईओ ब्रांड चेंग और उनका प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ था। बैठक में आईटीआईआर क्षेत्र में एक और सप्लीमेंट्री प्लांट बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बयान में कहा गया है कि फोन के लिए कंपनी, स्क्रीन और आउटर कवर मैन्युफैक्चर करेगी।