गणेश विसर्जन के दौरान चार मासूमों की डूबने से मौत
दतिया। मंगलवार को गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान ग्राम निरावल में सिद्धबाबा के मंदिर के पास बने पानी के कुंड में डूबने से 3 बच्चियों सहित 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि 3 बच्चों को समय रहते कुंड से बाहर निकाल लिया। इनमें से 2 बच्चों को झांसी रैफर किया गया है, जबकि एक बच्चे का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार ग्राम निरावल में छोटे-छोटे बच्चों ने चतुर्थी पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की थी। मंगलवार को बच्चे बैंड बाजों की धुन पर गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए सिद्धबाबा के मंदिर के पास बने कुंड पर लेकर पहुंचे। विसर्जन के दौरान करीब 7-8 बच्चे कुंड में गिरकर डूबने लगे। यह देखकर साथ गए बच्चे गांव की ओर भागे और घटना की सूचना दी।
ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और कुंड में से बच्चो को बाहर निकाला, लेकिन तब तक 3 बच्चियों और एक बच्चे की मौत हो गई। मरने वालों में अंश पुत्र ब्रजमोहन पाल 12 साल, कृष्णा पुत्री जाहर सिंह पाल 16 साल, प्रतिज्ञा पुत्री जाहर सिंह पाल एवं आस्था पुत्री श्रीराम पाल के नाम शामिल हैं, जबकि सपना पुत्री जाहर सिंह पाल 17 साल, धु्रव पुत्र सोनू एवं आशिकी पुत्री रहीस यादव को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां से 2 बच्चों को झांसी रैफर कर दिया। घटना की जानाकारी मिलने पर कलेक्टर संदीप कुमार माकिन, एसपी प्रदीप शर्मा सहितजन प्रतिनिधि जिला अस्पताल पहुंचे। अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने बताया कि प्राक्रतिक आपदा अधिनियम के तहत मरने वाले बच्चों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।