केंद्र के निर्देश पर गुजरात- महाराष्ट्र का स्थापना दिवस भोपाल में मनाया

केंद्र के निर्देश पर गुजरात- महाराष्ट्र का स्थापना दिवस भोपाल में मनाया

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में गुजरात एवं महाराष्ट्र राज्यों के स्थापना दिवस पर अखंडता का उत्सव सोमवार को राजभवन के सांदीपनि सभागार में मनाया गया। उत्सव में गुजरात, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र ने देश को अनेक महापुरुष दिए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र और गुजरात राज्य के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव का जिक्र किया और बताया कि वे महाराष्ट्र राज्य के जमाई हैं। प्रारंभिक शिक्षा गुजराती स्कूल में प्राप्त की है।

अपनी शिक्षिकाओं को देखकर हुए भाव-विभोर : मुख्यमंत्री ने समारोह में अपनी प्राथमिक शाला की शिक्षिकाओं कोकिला शेठ और रोहिणी फड़नीस को देखा वे तत्काल आशीर्वाद प्राप्त करने उनके पास पहुंचे। चरण स्पर्श कर उनका अभिवादन किया। कोकिला शेठ और फड़नीस ने बताया कि पुराना भोपाल क्षेत्र की मारवाड़ी रोड पर संचालित तत्कालीन श्री गुजराती समाज प्राथमिक शाला में वे शिवराज की शिक्षिका थीं।

स्थानीय संस्कृतियों से मिल कर बनी भारतीय संस्कृति : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय अखंडता का अर्थ राष्ट्र की भूमि के हर भाग की सुरक्षा और विघटनकारी ताकतों के प्रयासों को विफल करना है। भारतीय के रूप में हमारी पहचान संस्कृतियों के प्रति सम्मान रखना है।