डॉक्टरों की लापरवाही से गई पूर्व महिला पार्षद की जान

डॉक्टरों की लापरवाही से गई पूर्व महिला पार्षद की जान

जबलपुर। जिले के पाटन ब्लॉक में सोमवार को लगाए गए नसबंदी कैंप में ऑपरेशन के दौरान कार्डियक अरेस्ट के बाद मेडिकल रेफर की गई महिला की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाए। मंगलवार सुबह मृतक पूर्व पार्षद पिंकी चड़ार के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहन टीटी ऑपरेशन के लिए गई थी। ऑपरेशन के पहले वह ठीक थी लेकिन जैसे ही टीटी ऑपरेशन शुरू हुआ उसे तकलीफ और वहां पर हालत गंभीर होने पर बचाव के कोई भी संसाधन नहीं थे। भाई का कहना था कि जब सर्जरी की जा रही है तो स्वास्थ्य केंद्र में सभी प्रकार के संसाधन होना चाहिए। ऐसे में जब उनकी बहन की हालत बिगड़ी तो सीधे मेडिकल रेफर कर दिया गया यदि वहीं पर इलाज मिल जाता तो पिंकी आज जीवित होती।

पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह पाएंगे : डॉ. मिश्रा

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने बताया पाटन में नसबंदी कैंप लगाया गया था, जहां पर पाटन निवासी पिंकी चड़ार टीटी के लिए आई थी। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पिंकी को ऑपरेट करने के लिए लेकर गए थे, जहां पर कार्डियक अरेस्ट आने से वह अचेत हो गई। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई। उसके शव का पीएम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में वे कुछ बता पाएंगे।

एक महिला की मौत होने पर उसके परिजन आक्रोशित होकर प्रदर्शन कर रहे थे। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीएम को सूचना दी। स्वास्थ्य विभाग से तत्कालीक राशि दी गई है, इसके अलावा और जो योजनाओं के तहत दी जाने वाली राशि है वह भी दे दी जाएगी। मौके पर आक्रोशित परिजन को आश्वासन दिया गया, जिसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ। नवल कुमार आर्य,पाटन टीआई