पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. सिंधिया की जयंती पर होगी भजन संध्या
ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती 10 मार्च को एक भजन संध्या का आयोजन अम्मा महाराज की छत्री सावरकर सरोवर रोड पर होगा। इस भजन संध्या में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने परिवार के साथ उपस्थित रहेंगे। यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, बाल खांडे ने संयुक्त रूप से दी।
मंगलवार की दोपहर पत्रकारों से चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने बताया कि स्व. माधवराव सिंधिया की 78वीं जयंती पर 10 मार्च को सायं 5.30 बजे से भजन संध्या आयोजित की जायेगी और इसमें इंदौर की प्रसिद्ध गायिका शिल्पा मसूरकर, ग्वालियर के राजेन्द्र पारिख, अंकिता कैलासिया व नरेश काटे भजन प्रस्तुत कर स्वरांजलि देंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूरा परिवार व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी विशेष रूप से मौजूद होेंगे। उ
न्होंने बताया कि भजन संध्या में स्व. माधवराव सिंधिया की पुत्री चित्रांगदा राजे, ज्योतिरादित्य सिंधिया के ससुरालीजन के अलावा सांसद विवेक शेजवलकर, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलवाट, भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह, मायासिंह, अनूप मिश्रा, जयभानसिंह पवैया, नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री भी मौजूद रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम में धर्म गुरुओं का सम्मान, स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व प्रात: आठ बजे से नदीगेट व छत्री में स्थित स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर भाजपा के पदाधिकारी सहित विभिन्न वर्गों के सभी सदस्य, वरिष्ठजनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।