जबरदस्ती करवाया गर्भपात पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज
इंदौर। इंदौर में महिलाओं के खिलाफ घर के भीतर और बाहर हिंसा के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्रों से लेकर घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं हो रही हैं। बीते 24 घंटों के दौरान ही शहर के अलग-अलग थानों में 7 मामले महिला हिंसा के दर्ज हुए हैं। इनमें से तीन मामले घरेलू हिंसा के हैं, जिनमें महिलाओं ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दो महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें उनके पति ने दहेज के लिए शारीरिक- मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, वहीं दो मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिनमें शराब के कारण महिलाओं से मारपीट की गई। तथ्य है कि सर्वाधिक वारदातों को नशे के बाद अंजाम दिया गया है।
दहेज यातना के दो केस दर्ज : पहला मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। यहां फरियादी रुखसार बी ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि उसके पति ने पहले तो उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया और दहेज़ न देने पर उसकी इच्छा के विरुद्ध गर्भपात करवा दिया। पुलिस ने उसके पति उस्मान गनी खत्री के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। इसी तरह दूसरे मामले में फरियादी फरहा नाज ने महिला थाना पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे दहेज़ के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
शराब पीकर की मारपीट
दो मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिसमें शराब के लिए महिलाओं से हिंसा की गई है। पहले मामले में खुड़ैल पुलिस को फरियादी राखी ने बताया कि उसके पति आनंद उर्फ़ बंटी ने शराब पीकर उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी, वहीं द्वारकापुरी पुलिस को दुर्गा ने बताया कि आरोपी नाना और नमन जबरदस्ती उसके घर में घुस आए और उसे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। जब उसने मना किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। साथ ही जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
कामकाजी महिलाएं भी हुईं छेड़छाड़ की शिकार
इसके अलावा जूनी इंदौर थाना में भी महिला हिंसा का मामला दर्ज हुआ है। सपना ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी मुकेश, महिमा और गोमती ने उसके घर में घुसकर उससे मारपीट की। चंदन नगर पुलिस को फरियादी शकुन पति नरेंद्र ने बताया कि ठेला हटाने की बात को लेकर आरोपी शानू, शहनाज और आदिल ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसी प्रकार तेजाजी नगर थाना में फरियादी सोनाबाई ने बताया कि आरोपी रोहित ने पुष्पा (24), पायल (20) व काजल (20) के साथ मारपीट और अभद्रता की। आरोपी ने जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। युवती से छेड़छाड़-द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के एक घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, वहीं उसके दो साथी फरार हैं, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन बदमाश विकास, रवि और दीपू एक घर में युवती को अकेला देखकर घुसे और युवती से अश्लील हरकत करने लगे। जब युवती का भाई उसे बचाने साथ मारपीट की और भाग निकले। मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर एक बदमाश विकास को हिरासत में ले लिया है। मामले में पुलिस ने छेड़छाड़ सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर फरार दो अन्य बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।