प्रदेश में कलाकारों के लिए पहली बार तैयार होगी ‘ श्रोता’ बिरादरी

प्रदेश में कलाकारों के लिए पहली बार तैयार होगी ‘ श्रोता’ बिरादरी

हर्षित चौरसिया। प्रदेश में कलाकारों के लिए श्रोताओं को बढ़ाने के लिए श्रोता बिरादरी को तैयार की जाएगी। इसके लिए संस्कृति विभाग व जन अभियान परिषद के बीच करार (एमओयू) करने की तैयारी दोनों की ओर की पूरी की जा चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सप्ताह इसकी औपचारिक घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर सकते हैं और दोनों के बीच एमओयू भी साइन हो सकता है। जनअभियान परिषद के साथ एमओयू होने के बाद परिषद के सदस्य न सिर्फ कलाकारों के लिए श्रोता बनने का काम करेंगे बल्कि इनके कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के साथ सामुहिक प्रदर्शनियों का आयोजन, शिविरों की जानकारी के बारे में व्यापक तौर पर प्रचार करते अपने-अपने जिलों में लोगों को प्रेरित करेंगे।

छोटे कलाकारों को नहीं मिल रहे श्रोता

दर्शक बताते हैं कि बड़े कलाकारों को तो श्रोता और दर्शक मिल जाते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में अपनी प्रस्तुति देने वाले छोटे कलाकारों को श्रोता, दर्शक नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में संस्कृति विभाग लाखों रुपए खर्च कर कार्यक्रमों का आयोजन जिस उद्देश्य से कर रहा है वह पूरा नहीं हो पा रहा है।

तीन लाख से भी ज्यादा अभियान में स्वयंसेवी कार्यकर्ता

प्रदेशभर में जन अभियान परिषद की अलग- अलग समितियों में 3 लाख से भी ज्यादा कार्यकर्ता है। ये अभी 9 कार्यक्रमो को चला रहा है इनमें नशा मुक्ति, पर्यावरण बचाओ, जल संरक्षण, साक्षरता सहित अन्य शामिल है। अब संस्कृति के लिए नए श्रोताओं को जोड़ने का काम भी करेगा।