प्रदेश में पहली बार जिला अस्पताल में हुआ हिप रिप्लेसमेंट
जबलपुर। प्रदेश में पहली बार जिला अस्पताल में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की उपलब्धि जबलपुर के जिला अस्पताल को मिली है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा ने बताया आधारताल निवासी 25 वर्षीय संतोष कुमार बीते माह एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में उनकी कूल्हे के ज्वाइंट एरिया में गंभीर चोटें आईं थीं। परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने जो इलाज का खर्च बताया, वह परिवार के लिए देना संभव नहीं था। अलग-अलग निजी अस्पतालों में दिखाने के बाद जब कहीं से कोई उम्मीद नहीं बची तो परिजन उसे जिला अस्पताल ले आए। जहां अस्थि रोग विभाग के चिकित्सकों से चर्चा कर सर्जरी करने निर्णय लिया।
सर्जरी में हड्डी रोग विभाग के डॉ. सुनील पटेल और डॉ. अमितोष चतुर्वेदी के साथ निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. एलएन पटेल और डॉ. निषेश चौधरी का विशेष सहयोग रहा है। वहीं 2 स्टॉफ सदस्यों को भी सर्जरी के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई। सर्जरी के बाद मरीज के स्वास्थ्य को देखते हुए 3-4 दिनों उसे डिस्चार्ज किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि प्रदेश के सभी शासकीय जिला अस्पतालों में यह अपने तरह का पहला ऑपरेशन है, जहां टोटल हिप रिप्लेसमेंट हुआ है। सोमवार को सफल ऑपरेशन के बाद मरीज को आथोर्पेडिक वार्ड में शिμट कर दिया गया है, जहां चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं।
ओटी में किया बदलाव
सिविल सर्जन डॉ. मिश्रा ने बताया कि चूंकि यह रिप्लेसमेंट जिला अस्पताल में पहली बार हो रहा था, ऐसे में रिप्लेसमेंट सर्जरी के मुताबिक ओटी को तैयार किया गया। नॉर्मल ओटी को ट्रांसप्लांट ग्रेड ओटी में बदलने के लिए सभी जरूरतें पूरीं कीं, उपकरण मंगाए गए। इस दौरान पेशेंट को स्टेबलाइज किया गया। चूंकि अस्पताल में फिलहाल आयुष्मान पंजीयन नहीं है, ऐसे में मरीज के इलाज के लिए रोग कल्याण समिति से पैसे स्वीकृत कराए गए, हालांकि शीघ्र ही पंजीयन फिर मिलने के बाद आयुष्मान योजना का लाभ भी मरीजों को मिलेगा। इस केस में मरीज को किसी तरह का खर्च नहीं देना पड़ा, पूरा इलाज नि:शुल्क हुआ है।