नीट यूजी काउंसलिंग: पहली बार 26 मेडिकल कॉलेजों में मिलेगा दाखिला, 4500 से ज्यादा हुई एमबीबीएस की सीटें

नीट यूजी काउंसलिंग: पहली बार 26 मेडिकल कॉलेजों में मिलेगा दाखिला, 4500 से ज्यादा हुई एमबीबीएस की सीटें

भोपाल। एमबीबीएस में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। पहली बार प्रदेश में 26 मेडिकल कॉलेजों में 4,538 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश होगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सीट चार्ट जारी किया है। इस बार काउंसलिंग में भोपाल के एक निजी सहित दो नए मेडिकल कॉलेजों को शामिल किया गया है। अब प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या 14 हो गई है, जहां एमबीबीएस की 2,338 सीटें हैं। वहीं निजी मेडिकल कॉलेजों की संख्या 12 हो गई है, जिसमें 2200 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। हालांकि कुल सीटों में 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटे के बाद जीओआई और एनआरआई कोटा में 1,213 सीटें आरक्षित की गई हैं। प्रदेश के छात्रों को स्टेट कोटे में 3,325 सीटों पर ही दाखिला मिलेगा।

14 निजी डेंटल कॉलेज, 1320 सीट :

काउंसलिंग में एमबीबीएस के साथ बीडीएस में भी दाखिला मिलेगा। प्रदेश में 14 निजी डेंटल कॉलेज हैं, जिसमें बीडीएस की कुल 1320 सीटें हैं। तमाम कोटा लगाने के बाद सामान्य छात्रों के लिए 1037 सीटें बचेंगी।

सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगा फायदा :

अधिकारियों के अनुसार, सरकारी स्कूल से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की अलग मेरिट बनेगी। इनके लिए हर श्रेणी में 5 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि अगले वर्ष से छह और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश शुरू होने की उम्मीद है। इनमें मंदसौर, नीमच, राजगढ़, श्योपुर, सिंगरौली और मंडला शामिल हैं। इनकी मान्यता के लिए इस वर्ष के अंत तक एनएमसी को आवेदन किया जाएगा।

आज फाइनल सीट चार्ट :

सीट चार्ट पर आपत्तियां बुलाई गई हैं। निराकरण के बाद 28 जुलाई को फाइनल सीट चार्ट जारी होगा। 1 अगस्त को स्टेट मेरिट लिस्ट का प्रकाशन, 2 से 4 अगस्त तक चॉइस फिलिंग हो सकेगा।