पहली बार इंसान के दिमाग से निकाला 8 सेमी लंबा जिंदा कीड़ा
कैनबरा। वैज्ञानिकों ने बताया है कि दुनिया में पहली बार आॅस्ट्रेलिया में एक महिला के मस्तिष्क में 8 सेंटीमीटर का जिंदा कीड़ा मिला है। ये महिला मूल रूप से इंग्लैंड की हैं और फिलहाल रिकवर कर रही है। पिछले साल महिला की कैनबरा में हुई सर्जरी के दौरान दिमाग के एकदम आगे वाले हिस्से में क्षतिग्रस्त टिश्यू से एक ‘तार जैसे दिखने वाली’ चीज निकाली गई थी। ये लाल रंग का कीड़ा करीब दो महीने तक महिला के दिमाग में रहा होगा। कैनबरा अस्पताल में संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजया सेनानायके ने कहा कि जिंदा आठ सेंटीमीटर लंबा लाल रंग का कीड़ा निकला, तो उस वक्त आॅपरेशन थिएटर में मौजूद हर कोई हैरान था। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के कीड़े आॅस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले कार्पेट पायथॉन नाम के सांपों में होता है। संभवत: महिला के पत्तेदार सब्जी खाने के कारण दिमाग में ये कीड़ा पहुंचा होगा।