ग्वालियर में कोहरा, पचमढ़ी- इंदौर में ठंड के साथ भोपाल में हुई बारिश

ग्वालियर में कोहरा, पचमढ़ी- इंदौर में ठंड के साथ भोपाल में हुई बारिश

ग्वालियर। राजधानी समेत प्रदेशभर में मावठे की बारिश और सर्द हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई है। ग्वालियर में सीजन का पहला कोहरा नजर आया है। हाइवे पर दृश्यता 500 मीटर रही है, जबकि शहरी क्षेत्र में कोहरा कम नजर आया। भोपाल सहित ज्यादातर जिलों में दिन-रात का पारा गिरने लगा है। भोपाल में बुधवार शाम करीब छह बजे लगभग आधे घंटे तेज बारिश हुई। दिन में भी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश मलाजखंड में 31.2 मिमी रिकॉर्ड हुई। इंदौर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का पारा हिल स्टेशन पचमढ़ी से भी कम 22.3 डिग्री दर्ज हुआ। पचमढ़ी में दिन का पारा 24 डिग्री था।

मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर में आगामी दो दिन ठंड का मिजाज इसी तरह बने रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाएंगे और बूंदाबांदी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद ही अब शहर में सर्दी आएगी। दिसंबर की शुरूआत अच्छी ठंड के साथ हो सकती है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण जैसे ही वहां से ठंडी हवा शुरू होगी शहर में सर्दी बढ़ जाएगी। राहत की बात यह है कि दिन में वातावरण में नमी की मात्रा कम होने से दिन में ठंड से राहत रहेगी।

एडवाइजरी : आकाशीय बिजली गिरने का खतरा

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, जो सिस्टम बना है, उसकी वजह से आकाशीय बिजली गिरने का खतरा ज्यादा है। इसको लेकर विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि गरज- चमक के दौरान लोग पेड़ों के नीचे खड़े न हों। पशुओं को खुले में न छोड़ें और उन्हें बारिश और गरज- चमक के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ही रखें। खेतों में काम करते समय बिजली की गड़गड़ाहट सुनाई दे तो अपने घरों में चले जाएं।