नर्मदा में कोई भी गंदा नाला न मिले, इस पर फोकस करें: कैलाश विजयवर्गीय
जबलपुर। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में शहर के विकास को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि नर्मदा में कोई भी गंदा नाला न मिले, इस पर फोकस करें और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के जो काम अभी चल रहे हैं उसे आचार संहिता के पहले पूर्ण कर लें। श्री विजयवर्गीय ने आगे कहा कि अर्बन फॉरेस्ट के लिए बजट का प्रावधान कर किया जा रहा है, अत: अर्बन फॉरेस्ट में टूरिज्म को प्रमोट करें।
हर व्यक्ति पौधा लगाए। साथ ही फेंसिंग हो, डुमना नेचर पार्क को विकसित करें। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में कार्य करें और इंदौर को स्वच्छता में परास्त करें। स्वच्छता की दिशा में यह चुनौती को स्वीकार करें। संस्कारधानी जबलपुर को ग्रीन सिटी- क्लीन सिटी के थीम पर टीम जबलपुर कार्य करें। लोगो में सफाई के प्रति संस्कार विकसित करें, जहां गंदगी मिलती है वहां पेनाल्टी लगाए और जो मार्केट या मोहल्ला स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है, उसे पुरस्कृत करें।
शहर साफ व स्वच्छ बनाने में जन सहयोग लें। मंत्री श्री विजय वर्गीय ने कहा कि यातायात सुविधा के लिए दीनदयाल चौराहा में यदि ट्रैफिक सिग्नल लगाना है, तो चौराहा को छोटा करना होगा, यदि सिग्नल नहीं लगाना है तो चौराहा को बड़ा ही रखें। बैठक के दौरान विधायक अजय बिश्नोई, सुशील तिवारी इंदु व महापौर जगत बहादुर अन्नू,प्रभात साहू सहित कमिश्नर अभय वर्मा, आईजी अनिल कुमार कुशवाह, कलेक्टर दीपक सक्सेना, डीआईजी टीके विद्यार्थी, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव व जेडीए के सीईओ दीपक वैद्य उपस्थित थे।
शहर विकास में कोई कमी नहीं होगी : कैलाश विजयवर्गीय
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे। कैलाश विजयवर्गीय के जबलपुर पहुंचने पर उनसे क्रेडाई के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। नगरीय प्रशासन मंत्री ने भी माना कि शहर का विकास करने में प्राइवेट डेवलपर्स का एक अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि डेवलपर्स को परेशानी ना हो इसके लिए भी इसके लिए सरकार को सहज होना चाहिए। इसलिए हमने फैसला लिया है कि डेवलपर्स को ज्यादा से ज्यादा फैसिलिटी हम देंगे। ताकि शहर विकास में कोई कमी ना हो।नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा आऊंगा तो यहां के स्थानीय लोगों सहित जनप्रतिनिधियों को भी बुलाकर एक बैठक की जाएगी। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे बताया गया है, एशिया का सबसे बड़ा अरबन फॉरेस्ट जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार अर्बन फॉरेस्ट के लिए बजट में अलग से प्रावधान किया जा रहा है। जल्द ही अर्बन फॉरेस्ट टूरिज्म की योजना भी बनाई जा रहीं है, जिससे कि प्रदेश की जनता ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके। जिसके कि राज्य सरकार अधिक से अधिक मदद भी करेगी।