लोकसभा चुनाव के लिए रायशुमारी में पांच नाम आए मुरैना मेयर ने भिंड से मांगा टिकट
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पदाधिकारियों के बीच दावेदारों की रायशुमारी शुरू कर दी है। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व सांसद रामसेवक सिंह गुर्जर और डीसीसी अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है। उधर मुरैना मेयर शारदा सोलंकी ने बैठक में भिंड संसदीय क्षेत्र से टिकट मांगा है। रायशुमारी राष्ट्रीय महामंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, प्रदेश के सह प्रभारी शिव भाटियाउपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह की मौजूदगी में हुई। सुबह 11 बजे से होटल सेंट्रल पार्क में लोकसभावार चारों क्षेत्रों की अलग-अलग बैठकें हुईं।
सबसे पहली बैठक ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की बैठक में विधायक सतीश सिकरवार, विधायक सुरेश राजे, विधायक साहब सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक लाखन सिंह, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा सहित 38 पदाधिकारी मौजूद थे। रायशुमारी के दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी पर भंवर जितेन्द्र सिंह ने अपनी बात रखी तो पटवारी ने लोस चुनाव में पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने राय भी मांगी विधायक सुरेश राजे ने कहा कि पार्टी के अंदर बैठे भितरघातियों को बाहर का रास्ता दिखाएं। सुनील शर्मा ने कहा कि पार्टी का बुरा सोचने वाले लोगों के रहते जीत मुश्किल है।
राहुल की न्याय यात्रा में जुटें युवा : भंवर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सचिन तेंदुलकर मार्ग पर गोल्डन लोटस मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि मार्च माह में राहुल की न्याय यात्रा अंचल में आएगी। इसका रोडमैप जल्दी जारी किया जाएगा। इस न्याय यात्रा में कार्यकर्ताओं को रोड शो में उपस्थिति, स्वागत, सभा की तैयारी में जुटने का आह्वान किया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान सजाने चल रहे हैं। हम लोग नफरत के बाजार से तौबा करें। सम्मेलन में अंचलभर से काफी संख्या में लोग आए थे।
पहली बार खुलकर सामने आए नीटू
रेलवे स्टेशन पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह के आगमन पर पहली बार सुमावली के पूर्व विधायक सत्यपाल (नीटू) सिकरवार कांग्रेस नेताओं के स्वागत में पहली बार सामने दिखे।
पानी में भीगते रहे सतीश और साहब
गोल्डन लोटस मैदान में हल्की बारिश के दौरान विधायक सतीश सिकरवार, विधायक साहब सिंह गुर्जर दोनों भीगते रहे। कार्यकर्ताओं के चले जाने पर पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्द्धन सिंह ने आकर उन्हें उठाया और अपने साथ लेकर गए। मंच से सतीश सिकरवार का भाषण देने के लिए आवाज लगती रही लेकिन वे नहीं गए।