सामने आईं चोरी की पांच वारदात लाखों का माल ले भागे अज्ञात चोर
इंदौर। चोरों ने अन्नपूर्णा, मांगलिया और तेजाजी नगर में सूने मकानों को निशाना बनाकर लाखों के माल पर हाथ साफ किया है। आरोपी नकदी व जेवरात सहित लाखों रुपए उड़ा ले गए हैं, वहीं जूनी इंदौर के एक व्यवसायी के गोदाम में चोरों ने सेंधमारी की है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि इन्होंने जिला कोर्ट के गेट पर खड़े एक ऑटो को भी नहीं छोड़ा। पुलिस ने सभी मामलों में एफआईआर दर्ज की है।
चोरी की पहली वारदात अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में सामने आई है। रोबिन जैन निवासी सुदामा नगर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि सप्ताह भर पहले परिवार बाहर गया था, उसी समय बदमाश लैपटॉप ले गए। इसी प्रकार मांगलिया इलाके में रहने वाले राजेंद्र ठाकुर के मकान में चोरों ने दबिश देकर सोने, चांदी के जेवर उड़ा लिए। उधर, तेजाजी चौक पालदा में रहने वाले अमित पिता गिरधारीलाल जाटव के मकान में चोरी हुई है। आरोपी ने घर के ताले तोडक़र वहां से नगदी रुपए और सोने, चांदी के जेवर उड़ा दिए।
10 दिन बाद हुई एफआईआर
वहीं एमजी रोड क्षेत्र में बदमाशों ने कोर्ट के पास खड़ा ऑटो ही गायब कर दिया। अजय प्रजापत निवासी भगतसिंह नगर ने पुलिस को बताया कि 23 मार्च को दोपहर में अपना ऑटो जिला कोर्ट के गेट नंबर 4 के पास का खड़ा किया था। वह कुछ देर के लिए चला गया था, लौटा तो ऑटो गायब था। मामले में अब जाकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
50 मोटर पर किया हाथ साफ
एक अन्य वारदात में जूनी इंदौर इलाके में लोहा मंडी के व्यवसायी निरंजन पाटीदार के गोदाम को चोरों ने निशाना बनाया। शटर उचकाकर बदमाश यहां अंदर घुसे और पानी की 50 मोटर चुराकर ले गए। पाटीदार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।