रात्रि गश्त में पांच शराबियों ने की वर्दीधारी जवानोें से मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

रात्रि गश्त में पांच शराबियों ने की वर्दीधारी जवानोें से मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

ग्वालियर। डबरा सिटी थाने में रात्रि गश्त के लिए निकले जवानों के साथ शराबियों ने झूमा झटकी कर थप्पड़ जड़ दिए। वर्दी पहने हुए जवानों ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने डंडे लहरा दिए और फिर दोबारा मारपीट कर दी। जिसके बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

देहात के डबरा थाने में पदस्थ दो आरक्षकों को थप्पड़ मारने व विरोध करने पर डंडे से मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना बीती 28 जुलाई की रात की होना बताई गई है, जब डबरा थाने में पदस्थ आरक्षक किशन व सूरज रात्रि गश्त पर निकले थे। दोनों जवान गश्त के दौरान शुक्ला डेयरी के पास चेकिंग कर रहे थे, तभी लाइट ना होने पर कुछ लोग शराब पीकर खड़े दिखाई दिए। इनसे पूछताछ करने पर आरोपियों ने जवानों से अभद्रता कर थप्पड़ जड़ दिए। बदमाशों के द्वारा हमला करने पर जवानों ने उनका विरोध किया तो आरोपी इकट्ठे हो गए और डंडे से बेरहमी से मारपीट कर दी।

इस पूरी घटना को दूर कार में बैठे एक इंसान ने कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद जवानों के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने जवानों के साथ हुई मारपीट पर आरोपियों की पहचान करते हुए ओमप्रकाश, जौली, मनीष, सोनू व बृजभूषण के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

लाइट नहीं होने पर की थी पूछताछ

पुलिस जवानों ने इस प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों को बताया था कि जब वह गश्त के दौरान इलाके में पहुंचे तो लाइट नहीं होने पर कुछ संदिग्ध लोग शराब के नशे में दिखे, जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा हमला कर दिया गया।

रात्रि गश्त में जवानों के साथ मारपीट हुई थी, आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -विवेक शर्मा, एसडीओपी डबरा