मेट्रो ट्रेन की पहली परीक्षा आज, दो किमी लंबे टेस्ट ट्रैक पर होगा ट्रायल

मेट्रो ट्रेन की पहली परीक्षा आज, दो किमी लंबे टेस्ट ट्रैक पर होगा ट्रायल

भोपाल। वड़ोदरा (गुजरात) से एक हफ्ते पहले भोपाल पहुंची मेट्रो ट्रेन में इक्विपमेंट असेंबलिंग, वायरिंग के साथ ही सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जा चुका है। सोमवार को सुभाष नगर मेट्रो डिपो में बने करीब दो किमी लंबे टेस्ट ट्रैक पर ट्रायल होगा। इसको देखते हुए ट्रायल ट्रैक पर थर्ड रेल की चार्जिंग का काम भी शुरू हो गया है, इसी के सहारे मेट्रो का संचालन किया जाएगा। इसके बाद मेट्रो रैंप के सहारे वायडक्ट में पहुंचेगी।

मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन अभी डिपो में खड़ी है। सोमवार को इसे टेस्टिंग ट्रैक पर दौड़ाने के बाद रैंप तक लाया जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो इसे वायडक्ट पर सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक दौड़ाया जाएगा। भोपाल व इंदौर में मेट्रो का संचालन थर्ड रेल तकनीकी से होगा। दो अक्टूबर को होगा फायनल ट्रायल रन: मेट्रो का ट्रायल रन दो अक्टूबर को संभावित है। इससे पहले सुभाष नगर से आरकेएमपी तक मेट्रो की तीन से चार दिन प्री टेस्टिंग होगी।

दो मेट्रो स्टेशन पूरी तरह तैयार

मेट्रो का ट्रायल रन सुभाष नगर से आरकेएमपी तक होना है। इसके बीच में 5 मेट्रो स्टेशन पड़ेंगे। इनमें सुभाष नगर और आरकेएमपी में इंटीरियर का काम छोड़ अन्य सभी काम पूरे कर लिए गए हैं। दोंनों ही स्टेशनों में दो-दो लिफ्ट और दो-दो एस्केलेटर लगाए गए हैं। डीबी माल के सामने स्टेशन का 90 फीसदी काम पूरा हो गया है। केंद्रीय विद्यालय व सरगम टॉकीज के पास मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। एम्स से सुभाष नगर के बीच मेट्रो का वायडक्ट व पिलर डालने के दौरान जो सड़कें उखड़ी हैं, उनका मेट्रो कंपनी द्वारा बीते 10 दिनों से रेस्टोरेशन किया जा रहा है, जो 2 दिन में पूरा हो जाएगा।