पहले रजिस्टर, फिर बायोमैट्रिक अब एप से लगेगी हाजिरी

पहले रजिस्टर, फिर बायोमैट्रिक अब एप से लगेगी हाजिरी

ग्वालियर। सरकारी और अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य सहित शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ की हाजिरी अब एप के जरिए लगेगी। अभी तक हाजिरी बायोमैट्रिक मशीन और इससे पहले रजिस्टर पर दर्ज होती थी, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग ने हाजिरी सार्थक एप के जरिए लगाए जाने का फरमान जारी कर दिया है। एप के जरिए हाजिरी लगाने को लेकर कोई बहानेबाजी नहीं करे, इसलिए कॉलेजों को 16 मई को ट्रेनिंग भी दे दी गई है।

कॉलेज के प्राचार्य से लेकर कर्मचारियों को मोबाइल में एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड होते ही पल-पल की लोकेशन उच्च शिक्षा विभाग के पास पहुंचती रहेगी, इसलिए शिक्षकों और कर्मचारियों को ड्यूटी टाइम में कॉलेज में ही रहना होगा। ऐसा होने पर छात्रों द्वारा शिक्षकों के कक्षाएं नहीं लेने और समय पर नहीं आने जैसी शिकायतें बंद हो जाएंगी।

कॉलेज के बाहर से नहीं लगेगी हाजिरी

सार्थक एप जियो फेसिंग है, इसलिए ऑनलाइन अटेंडेंस सेल्फी के साथ लगाना होगी, वह भी कॉलेज परिसर में। अगर शिक्षक या कर्मचारी यह सोचें कि वह घर बैठे ही अटेंडेंस लगा दें तो यह संभव नहीं होगा, क्योंकि सेल्फी के साथ हाजिरी लगते ही क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक से लेकर आयुक्त तक देख सकेंगे। पीएम एक्सीलेंस कॉलेजों में शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों की अटेंडेंस एप के जरिए लगेगी।