पहले रॉन्ग नंबर लगाया... फिर फोन कर बुलाया और कर दिया लहूलुहान

पहले रॉन्ग नंबर लगाया... फिर फोन कर बुलाया और कर दिया लहूलुहान

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमले की अजीब घटना सामने आई है। दरअसल, यहां एक पीड़ित युवक को आरोपी ने कॉल किया तो उसने कहा कि रांग नंबर है। इस पर आरोपी ने उसे बहाने से मिलने के लिए बुलाया। जब युवक वहां पहुंचा तो आरोपी ने मारपीट करते हुए चाकूनुमा वस्तु से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि घायल शशांक पिता रमाकांत तिवारी निवासी फर्स्ट बटालियन की रिपोर्ट पर आरोपी रूपपाल पिता राजधर यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। हमले की घटना संगम अस्पताल के सामने हुई। शशांक ने पुलिस को बताया कि मेरे मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम रूपपाल बताया। उसने एक लड़की का नाम लेकर कहा कि उससे मेरी बात कराओ। मैंने कहा कि इस नाम की किसी लड़की को मैं नहीं जानता। यह रॉन्ग नंबर है।

इस पर रूपपाल ने मुझसे चिल्ला-चोट की और मुझे संगम अस्पताल के सामने आने को कहा। इस पर मैं कुछ देर में ही शाम करीब 6 बजे संगम नगर अस्पताल पहुंचा। यहां मैंने रूपपाल को कॉल बैक किया। वहां आरोपी मुझे मिला और देखते ही गालियां देने लगा। जब मैंने गालियां देने से मना किया तो उसने लात-घूंसों से मारपीट की और चाकू जैसी चीज से मेरे सिर पर वार कर दिया। इससे मेरे सिर में चोट आई और खून निकलने लगा। बचने के लिए शोर मचाया और आसपास के लोग जमा हुए तो आरोपी धमकाकर भाग निकला। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

इधर, रास्ता रोककर पीटा

उधर, परदेशीपुरा में युवक को चार आरोपियों ने रोका और बोले कि बहुत हवाबाजी करता है। यह कहकर मनमोहन पिता नरेश पिंगोलिया निवासी लाल गली परदेशीपुरा को बुरी तरह पीट दिया। पुलिस ने मनमोहन की रिपोर्ट पर आरोपी शादाब, नारू कुरैशी, अप्पी और शाबाज सभी निवासी लाल गली के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि जैसे ही आरोपियों ने चाकू से वार किया तो वह झुक गया और जान बचाई। उसे लात-घूंसों से पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी।