बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग, 4 जवानों की मौत
चंडीगढ़/बठिंडा। पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर बुधवार तड़के करीब 04: 35 बजे फायरिंग की घटना हुई। इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई है। स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया। पूरे इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। सर्च आॅपरेशन जारी है। बठिंडा में आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं। हेलिकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने घटना की जानकारी दी है। सुबह सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट ने फैले सन्नाटे को खत्म कर दिया। इस गोलीबारी में आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है।
परिवार को दी जानकारी
इस गोलीबारी में गोली लगने से चार जवान शहीद हो गए। चारों जवानों की पहचान भी हो गई है। इनकी पहचान एमटी संतोष, एमटी कमलेश, एमटी ड्राइवर सागरबन और गन्नर योगेश कुमार के रूप में हुई है। सेना ने कहा कि इस घटना में शहीद हुए जवानों के परिवारों को सूचना दी गई है।
आतंकी साजिश से इनकार
बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुराना ने इस घटना में किसी भी आतंकवादी एंगल से इनकार किया है और कहा है कि यह घटना परिसर के भीतर हुई थी। एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
पंजाब की मंत्री ने कहा- यह आंतरिक लड़ाई का मामला
पंजाब की मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि यह एक आंतरिक लड़ाई का मामला है। मैंने एसएसपी से बात की है और जांच चल रही है।