रंगबाजी में कैफे पर की फायरिंग, वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर रील की वायरल

रंगबाजी में कैफे पर की फायरिंग, वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर रील की वायरल

ग्वालियर। हाईअलर्ट के बीच खुलेआम बीच चौराहे स्थित कैफे पर रंगबाज ने फायरिंग कर डाली। इतना ही नही इसके बाद बदमाश कैफे संचालक के घर पर पहुंचे और यहाँ भी गोलियां बरसा दी। वारदात को अंजाम देने वाला एक नाबालिग है और उसका दुस्साहस ऐसा कि गोली चलाने का वीडियो अपने साथी से बनवाया और फिर इंस्टाग्राम रील बनाकर वायरल कर दिया। बहोड़ापुर के आनंद नगर स्थित ठाकुर मोहल्ले में अंकित शर्मा रहते है, अंकित ने 15 दिन पहले आंनद नगर चौराहे पर 7 डेज के नाम से कैफे खोला है।

इस कैफे पर तीन दिन पहले इलाके में रंगदारी जमाने के इरादे से तीन बदमाशों ने पहले फ्री की आव भगत करने का ऐलान कर दिया। लेकिन कैफे संचालक ने उनकी रंगदारी देने और कैफे में शराब पिलाने से इंकार कर दिया। इस बात से खफा बैठे बदमाशों ने कल रात कैफे के बाहर फायरिंग कर दी। शुक्रवार रात नौ बजे के करीब घटी यह वारदात कैफे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद पीड़ित ने शनिवार को पुलिस में शिकायत की है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। हैरानी की बात यह है कि घटना के अगले दिन दोपहर तक पुलिस को वारदात की कोई खबर नहीं थी।

पड़ाव की घटना से भी जुड़े है तार

इस मामले में कैफे संचालक के भाई ने बताया कि आरोपी ने पूर्व में हजीरा इलाके में भी गोली चलाई थी। वहीं शुक्रवार को पड़ाव चौराहे पर दिन में हुए गोलीकांड में भी यह शामिल रहा है जिसके बाद रात में कैफे और घर पर गोली चलाई है। पड़ाव पर दिनदहाड़े हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया था। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कई ठिकानों पर दबिश दे रही है।

कैफे के बाद घर पर चलाई गोली

बदमाशों में पुलिस का खौफ कितना है इस बात का अंदाजा उक्त घटना से लगाया जा सकता है। फायरिंग करने वाले बीच चौराहे पर गोली चलाने के बाद कैफे संचालक के घर पहुंचे और दोबारा फायरिंग कर दी। यहां भी उन्होंने गोली चलाने का वीडियो बनाया और वायरल किया ।

हत्या में भी रहा है शामिल

मामले की पड़ताल में पुलिस को अहम सुराग लगे है। जिसमें बताया गया है गोली चलाने वाला अभिषेक किरार पहले भी इस तरह की वारदात कर चुका है और बामौर में हुई व्यापारी की हत्या में भी उसका इनवोल्वमेंट रहा है।

मेरे कैफे पर दो-तीन दिन पहले अभिषेक किरार और उसके कुछ साथी आए थे। उन्होंने कैफे में शराब पीने की जिद की जिस पर मैंने मना कर दिया तो उन लोगों ने शुक्रवार रात कैफे और घर के पास गोली चलाई है। अंकित शर्मा, ( 7 डेज) कैफे संचालक

फायरिंग के मामलें में घटना की शिकायत करने फिलहाल कोई थाने नहीं आया है, हम मामले को दिखवा रहे है। फुटेज के आधार पर कायमी कर आरोपी को गिरफ्तार करेंगे। जितेन्द्र सिंह तोमर, टीआई बहोड़ापुर थाना