एरिजोना के जंगलों में भड़की आग, लोगों को इलाका खाली करने के निर्देश

एरिजोना के जंगलों में भड़की आग, लोगों को इलाका खाली करने के निर्देश

न्यूयॉर्क। भीषण गर्मी के कारण अमेरिका के एरिजोना के जंगलों में लगी आग के कारण स्थानीय निवासियों को इलाका खाली करने को कहा गया है। वहीं फायर फाइटर आग पर काबू पाने के लिए जूझ रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि एरिजोना की मेरीकोपा काउंटी के सनफ्लावर इलाके के 160 निवासियों को इलाका खाली करने को कहा गया है। बता दें, सनफ्लावर इलाका फोनिक्स से उत्तरपूर्व में लगभग 58 मील की दूरी पर स्थित है। यहां लगातार 24 दिन से तापमान 110 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। रविवार को शहर में 114 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया। उधर यावापाई काउंटी से सौ मील की दूरी पर 6 स्थानों पर भीषण आग लगी हुई है, यहां के निवासियों को भी इलाका छोड़ने के लिए कहा गया है। अभी तक मारीकोपा काउंटी में गर्मी के कारण 18 मौतों की पुष्टि हो चुकी है, वहीं ऐसे 69 मामलों की जांच जारी है।

जंगल में आग से एयरपोर्ट बंद, उड़ानें रद्द

एक ओर जहां ग्रीस, स्पेन एवं दक्षिणी इटली के जंगलों में आग लगी हुई है, वहीं जर्मनी के कुछ भागों, स्विट्जरलैंड एवं उत्तरी इटली में बारिश तूफान एवं ओलावृष्टि कहर बरसा रही है। पिछले 174 वर्षों के इतिहास में जून माह सबसे गर्म रिकॉर्ड किया गया है वहीं जुलाई में यह रिकॉर्ड भी टूटने के आसार बन रहे हैं। इस समय दक्षिणी यूरोप तेज गर्मी से झुलस रहा है। इटली में जंगल की आग के कारण पलेर्मो हवाईअड्डे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है और 8 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इतालवी समाचार पत्र इल मेसागेरो की रिपोर्ट के अनुसार पलेर्मो क्षेत्र में जंगल की आग के कारण बिजली गुल हो गई है और 120 परिवारों को पलायन करना पड़ा है। सोमवार को सिसिली में 43 स्थानों पर आग लगी और अग्निशमन विमानों की मदद से आग को बुझाया जा रहा है। उधर आग के कारण सड़क व रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इससे यहां का पर्यटन भी बाधित हो गया है।

अल्जीरिया: जंगल की आग से 34 लोगों की मौत

अल्जीरिया के जंगल में आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है, इसमें 10 सैनिक भी शामिल हैं। गृह मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 11 प्रांतों में करीब आठ हजार लोग आग का सामना कर रहे हैं। आग से निपटने के लिए 529 ट्रकों और कई अग्निशमन हेलीकॉप्टरों का सहयोग लिया जा रहा है। आग मुख्य रूप से बेजिया, जिजेल और बौइरा प्रांतों में रविवार रात भर लगी रही। सोमवार देर रात तक 16 प्रांतों के जंगलों में आग लगने की कुल 97 घटनाएं दर्ज की गर्इं। एक दिन पहले 15 लोग की मौत हुई थी।

ग्रीस के ईविया में आग बुझाते समय प्लेन क्रैश

ग्रीस में जंगलों की आग को रोकने में लगा एक प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन ग्रीस के ईविया टापू पर क्रैश हुआ। इसका वीडियो भी सामने आया है। प्लेन को गायब होने के बाद आग के गोले में परिवर्तित होते देखा जा सकता है। वायु सेना ने कहा कि हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई। विमान में इजेक्शन सिस्टम नहीं था। ग्रीस में आई तीसरी हीट वेव ने तापमान को 40 डिग्री से. तक पहुंचा दिया है। हीट वेव से बेकाबू हो कर लगी आग से बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाना पड़ रहा है। लोगों को सुरक्षित निकालने के ताजा ऑर्डर कोर्फू और ईविया के लिए किए गए हैं। वहीं रोड्स टापू पर लगी आग अंदर के जंगलों की तरफ बढ़ रही है। इससे पहाड़ों के जंगलों और नेचर रिजर्व क्षेत्र में भी आग लग गई है। तेज गर्मी से परेशान लोग गले में गीली टॉवल बांध कर खुद को बचा रहे हैं। घरों को बचाने के लिए लोग घरों के आसपास खुदाई भी कर रहे हैं। विमान और हेलीकॉप्टर से जंगलों पर पानी गिराकर आग को रोका जा रहा है।

कनाडा के जंगलों की आग ने बढ़ाया प्रदूषण

कनाडा के जंगलों में एक हजार स्थानों पर लगी आग से उठा धुआं उत्तरी अमेरिका के आसमान में फैल गया है। यहां हवा की क्वालिटी खराब होने के साथ ही वायु प्रदूषण बढ़ गया है। शिकागो, इलिनॉयज, मिनेपोलिस, मिनेसोटा में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्लोबल पॉलूशन ट्रैकर आईक्यूएआर के अनुसार अमेरिका के कम से कम तीन प्रमुख शहर शिकागो, मिनेपोलिस एवं डेट्रॉयट दुनिया के टॉप 20 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में आ गए हैं।