केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 12 लाख रु. का नुकसान, 2 गाड़ी पानी फेंककर बुझाया

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 12 लाख रु. का नुकसान, 2 गाड़ी पानी फेंककर बुझाया

ग्वालियर। महाराजपुरा स्थित श्री केमिकल इंडस्ट्री में सुबह आग लगने से फैक्ट्री में रखा पीवीसी रॉ मटेरियल जलने से 12 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। हालांकि सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने 2 गाड़ी पानी फेंककर लगभग 30 मिनट में आग पर काबू पाया, वरना आग के बढ़ने पर करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता था। शनिवार की सुबह 10 बजे के बाद महाराजपुरा के बी ब्लॉक में श्री केमिकल इंडस्ट्री में प्लास्टिक के दानों से भरे हुए रॉ मटेरियल में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क गई, जिससे इंडस्ट्री में आग फैलने में देर नहीं लगी और आग के विकराल रूप धारण करने से पहले ही फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में भगदड़ मच गई।

जिसके बाद आनन-फानन में सुबह करीब 10.30 बजे आग की सूचना फायर ब्रिगेड मुख्यालय सिटी सेंटर को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही डीडी नगर में खड़ी एक गाड़ी और बालभवन मुख्यालय से दो गाड़िया तत्काल मौके पर भेजी गईं। वहीं निगम फायर नोडल अधिकारी व उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन आग ने केमिकल को अपनी चपेट में लेने की शुरूआत के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने फोम व पानी की बौछार करते हुए आग पर आधे घंटे में काबू पा लिया। इसके बाद निगम अधिकारियों को आग लगने की जांच में कारण शॉर्ट सर्किट होना मिला।

आग फैलने पर हो सकता था बड़ा हादसा

केमिकल इंडस्ट्री के मालिक जय सचेती ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने जिस तेजी के साथ आग पर काबू पाया उससे आग नहीं फैली नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि जो भी रॉ मटेरियल जला है वह ऊपर-ऊपर का ही जल पाया था, अगर आग फैलती, तो करोड़ों का नुकसान होता, जिससे लोगों की जिंदगी खत्म हो जाती। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।

घर में आग से खाक हुआ गृहस्थी का सामान

नई सड़क स्थित चंपाबाग बगीची के पीछे बृज विहार कॉलोनी में आग लगने से गृहस्थी का सामान, फ्रीज, नए कपड़े, मिक्सी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड में एक लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। सुबह 4.30 बजे के करीब लगी आग का जैसे ही लता सक्सेना को पता चला उन्होंने अपने बच्चों और सास को घर से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा कर पड़ोसियों को जगाया, फिर पड़ोसियों के सहयोग से आग आधे घंटे में आग पर काबू पाया।

केमिकल इंडस्ट्री में आग की सूचना जरा भी देरी से मिलती, तो करोड़ों का नुकसान होकर हादसा बड़ा हो सकता था। फिलहाल फायर ब्रिगेड ने चौतरफा प्रयास कर आग को 30 मिनट में ही काबू पा लिया था। डॉ.अतिबल सिंह यादव, उपायुक्त नगर निगम