रिलायंस डिजिटल शोरूम के तलघर में रखे जनरेटर में लगी आग

रिलायंस डिजिटल शोरूम के तलघर में रखे जनरेटर में लगी आग

ग्वालियर। शहर के सबसे व्यस्ततम इंदरगंज चौराहे के पास बने रिलायंस डिजिटल कंपनी के शोरूम के तलघर में रखे जनरेटर में आग लग गई। आग का धुआं देख शोरुम में मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू किया, लेकिन सफलता न मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिसने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

सोमवार दोपहर इंदरगंज चौराहे के पास रिलायंस डिजिटल शोरूम के तलघर से आग व धुआं बढ़ने पर मामले की जानकारी तुरंत दमकल अमले को दी। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़िया मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इस बीच एक युवक को आग से उठे धुएं से दम घुटने से युवक को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है जनरेटर में आग सिगरेट के टुकड़े से लगी है। आगजनी में कितना नुकसान हुआ है, यह शोरुम संचालक ने दमकल अधिकारी को नहीं बताया है। लेकिन समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो नुकसान और अधिक हो सकता था। फिलहाल नुकसान के आकलन का प्रयास किया जा रहा है।

मोती महल परिसर में कचरे में लगी आग

सुबह 11.05 बजे पर फायर ब्रिगेड को सूचना मिली थी कि वन विभाग के काफी दिनों से बंद पड़े परिसर में कचरे के ढेर में आग लगी है। क्योंकि यह विभाग अंदर था, इसलिए अमले को एक जगह से ताला तोड़कर फायर ब्रिगेड को अंदर करना पड़ा। वहीं पुरानी छावनी पर भी होटल हंसराज के बगल में स्थित गोदाम के पास कार में आग लगी। जिसे एक-एक गाड़ी पानी फेंककर काबू पा लिया गया।

नदी गेट से ऊंट पुल तक लगा जाम

दमकल की एक साथ चार गाड़ियां मौके पर पहुंचने से नदी गेट से ऊंट पुल तक जाम लगा रहा, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने नदी गेट से इंदरगंज जाने वाले मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया। ऐसे में वाहन चालक उल्टी दिशा में घुसते नजर आए। कुल मिलाकर छोटी सी आगजनी की घटना ने पुलिस की पोल खोलकर रख दी।