उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप
ग्वालियर। दोपहर को झांसी के लिए रवाना हुई 19666 उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में सिथौली के पास आग लग गई। ट्रेन में धुआं उठते ही लोको पायलट ने उसे रोक दिया। जिसके बाद घबराए यात्री डिब्बे से नीचे कूद गए, लेकिन रेलवे कर्मचारियों द्वारा निगम के दमकल अमले के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया। बाद में दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को झांसी के लिए रवाना किया।
शनिवार की दोपहर 12.55 बजे उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी सिथौली स्टेशन से निकलते ही ट्रेन में आग का धुंआ भरते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। ट्रेन में धुआं देख लोको पायलट (चालक) संजीव परिहार/ व पुरषोत्तम मीना ने ट्रेन को रोक दिया। जिसके बाद घबराए यात्री डिब्बे से नीचे पटरियों पर आ गए, लेकिन जब ट्रेन के इंजन में आग लगती देखी, तो तत्काल ट्रेन स्टाफ ने कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना पर दमकल मौके पर जा पहुंचा, लेकिन इससे पहले ही ट्रेन के स्टाफ ने जरूरी फायर उपकरण से इंजन के कांच तोड़कर आग पर काबू कर लिया था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग बुझाने के बाद ट्रेन में दूसरा इंजन लगाकर उसे खजुराहो के लिए रवाना किया गया है।