दस करोड़ की डीपी में लगी आग, नौ गाड़ी पानी फेंककर पाया काबू, सप्लाई की बहाल

दस करोड़ की डीपी में लगी आग, नौ गाड़ी पानी फेंककर पाया काबू, सप्लाई की बहाल

ग्वालियर। ट्रिपल आईटीएम के पास पावर ट्रांसमिशन केन्द्र पर मंगलवार को लगी आग से 10 करोड़ की पावर सप्लाई वाली डीपी व 132 केवी की हाईटेंशन लाइन खाक हो गई। जिसकी सूचना पर निगम फायर अमला तत्काल मौके पर पहुंचा। साथ ही दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बीच 9 गाड़ी पानी फेंककर आग पर काबू पाया। शहर में जारी बारिश के दौरान निगम फायर मुख्यालय सिटी सेंटर पर सायं 4.25 बजे सूचना मिली कि ट्रिपल आईटीएम के पास पावर हाउस में भीषण आग लग गई है और बड़ी डीपी में भरे तेल से विस्फोट होने जैसी स्थिति पैदा हो सकती है, जिसके बाद फायर अमले ने तत्काल मौके पर दो गाड़ी रवाना की।

नोडल अधिकारी अतिबल सिंह यादव सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे, साथ ही आग की भयावहता देख बचाव के लिए सात अन्य फायर वाहनों को मौके पर बुलाया। इसके बाद आग को काबू पाने के लिए 500 लीटर फॉम से डीपी व 132 केवी की केबल में लगी आग को शाम 6.30 बजे तक पूरी तरह कंट्रोल पा लिया, लेकिन एक फायर वाहन को पुन: आग भड़कने की स्थिति पर काबू पाने के चलते छोड़कर रखा गया।

अल्फांजो में देर रात लगी आग

सोमवार-मंगलवार की आधी रात को सिटी सेंटर मेन रोड पर स्थित अल्फांजो स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट में आग लग गई। जिसमें व्यवसायिक संस्थान में रखा एक सोफा व एसी आग की चपेट में आ गया। सूचना पर फायर अमला पहुंचा, लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।

3.30 घंटे कई फीडरों की बिजली सप्लाई रही बंद

पावर ट्रांसमिशन कंपनी के पावर हाउस में लगी आग के कारण कई इलाकों के फीडर में बिजली की सप्लाई करीब 3.30 घंटे तक बंद रही। एचटी मेंटेनेंस के डीजीएम एनके छीपा ने बताया कि यह आग 4 बजे लगी थी, जिसके कारण कुछ इलाकों की सप्लाई 7.30 बजे तक बंद रखनी पड़ी। इसी की वजह से मुरार, महाराजपुरा, कांच मिल, आरपी कॉलोनी सहित कई इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद रही। इसी दौरान कंपनी इस फीडर की सप्लाई महलगांव एवं मोतीझील फीडर पर डायवर्ट कर दिया, जिसके बाद बिजली की सप्लाई प्रारंभ हो गई, हालांकि बिजली कंपनी के अधिकारी अभी यह नहीं बता पाए, कि इस आग से कितने का नुकसान हुआ है।

आग की भीषणता की सूचना पर फायर अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और बड़े नुकसान होने से रोकने में पूरी तरह कामयाब रहा है। अतिबल सिंह यादव,नोडल फायर अधिकारी, नगर निगम ग्वालियर