पीजीवी कॉलेज के समीप मल्टी में लगी आग फ्लैट पूरा जला, लाखों का हुआ नुकसान

पीजीवी कॉलेज के समीप मल्टी में लगी आग फ्लैट पूरा जला, लाखों का हुआ नुकसान

ग्वालियर। जीवाजीगंज स्थित पीजीव्ही कॉलेज के समीप शिव रेजीडेंसी के फ्लैट नंबर 403 में मंगलवार सुबह 11 बजे भीषण आग लग गई। इस आगजनी में घिरी वृद्ध महिला राज बत्रा को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। आगजनी से शिव रेजीडेंसी के अन्य फ्लैट में रहने वाले लोग सुरक्षा की दृष्टि से बाहर निकल आए। चार मंजिला रेजीडेंसी के फ्लैट नंबर 403 में आग कैसे लगी यह तो नहीं पता चला।

बताया जाता है कि फ्लैट में राज बत्रा अकेली थीं, उन्होंने पूजा के लिए दीपक जलाया था, आग दीपक से लगी या शॉर्ट सर्किट से यह पता नहीं चला है। दूसरी मंजिला पर रहने वाले प्रो. राज जैन ने बताया कि आगजनी की तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल दस्ते ने आकर आग पर काबू पाया तब तक फ्लैट पूरा जल चुका था। इस आगजनी से लाखों का नुकसान होने की आशंका है। शिव रेजीडेंसी मल्टी की ऊपरी मंजिल पर तेज आग की लपटें निकल रही थीं, इसे देखकर रेजीडेंसी में भगदड़ मच गई थी।

मची अफरा-तफरी : मल्टी में आग काफी तेजी से फेल रही थी। अचानक आग लगने का पता चलते ही मल्टी और उसके आस-पास के घरों में अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में लग गए। हर तरफ लोगों का शोर सुनाई दे रहा था और हर कोई अपने स्वजनों को बाहर ले जाने में लगा हुआ था।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

आग काफी तेजी से फेल रही थी और दमकल अमले के साथ ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव में जुट गए। मल्टी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के साथ ही स्थिति क्रिटिकल ना बने इसके लिए थाना प्रभारी व अन्य लोग जुट गए।