एसी कोच में गलत टिकट पर घुसे तो जुर्माना
जबलपुर अब ट्रेन के एसी कोच में बेटिकट, जनरल या स्लीपर क्लास के यात्रियों की घुसपैठ की शिकायतों पर रेलवे ने नई व्यवस्था लागू की है। आदेश के अनुसार, यदि कोई यात्री अनाधिकृत रूप से एसी कोच में प्रवेश करता है, तो टीटीई उस पर तत्काल जुर्माना करेंगे। टीटीई को हर महीने कम से कम ऐसे 100 प्रकरण बनाने होंगे। हालांकि, इस व्यवस्था का विरोध कुछ टीटीई संगठन कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह काम स्क्वॉड को करना चाहिए, जो उनसे करवाया जा रहा है।
एसी कोच के यात्रियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। कोच में जबरन घुसे यात्रियों से लोगों को दिक्कत हो रही थी। इसके बाद आदेश जारी किए गए हैं। अब अनाधिकृत प्रवेश पर टीटीई सीधे जुर्माना कर सकेंगे। - विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल