मेट्रो के पहले चरण का अंतिम ट्रैक निर्माण शुरू

मेट्रो के पहले चरण का अंतिम ट्रैक निर्माण शुरू

इंदौर। इंदौर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का निर्माण दो चरणों में 31.55 किलोमीटर में पूर्ण किया जाना है। वर्तमान में पहले चरण का सिविल निर्माण कार्य 90 फीसदी पूरा हो चुका है, जो कि गांधीनगर से रोबोट चौराहे तक 17.5 किलोमीटर में बनाया जा रहा है। बीते साल इसी हिस्से में सितंबर-2023 में 5.9 किलोमीटर के हिस्से में ट्रॉयल रन किया गया था। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा अब आगे का ट्रैक निर्माण पूरा होने के बाद यहां पटरियां बचाने के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। अप्रैल से में माह के बीच में कमर्शियल रन ट्रैक पर शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें आम नागरिक भी मेट्रो का सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही पूरे पहले चरण का निर्माण कार्य और पटरियां डालने के साथ ट्रॉयल रन तेजी से किया जाए... इसके प्रयास जारी हैं। हाल ही में आईएसबीटी एमआर-10 से लेकर रेडिसन चौराहे तक पिलर निर्माण पूर्ण होने के साथ ही सेगमेंट लॉन्चिंग कर ट्रैक बना दिया गया है, जिसमें तीन हिस्सों में पटरियां डालने का काम शुरू करने के लिए मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा इंदौर में पटरियां बिछाने वाली कंपनी टैक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड को सौंपा गया है।

इन दो स्थानों पर 10 फीसदी बचा सिविल वर्क

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के टेक्निकल डायरेक्टर शोभित टेंडर ने बताया कि इंदौर में पहले चरण का सिविल वर्क तेजी से पूर्ण करने की दिशा में काम किया जा रहा है। यह 90 फीसदी पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट से लेकर गांधीनगर चौराहे तक काम की गति बढ़ाई गई है। यहां पिलर का निर्माण पूरा हो चुका है। उस पर कैंपिंग की जा रही है। इसके अलावा भौंरासला चौराहा से लेकर एमआर ब्रिज तक निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। यहां पिलर निर्माण के साथ ही कैंपिंग का काम किया जाना है।

यहां अलग-अलग हिस्सों में डलेंगी पटरियां

इसके साथ ही हाल ही में मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा आईएसबीटी एमआर-10 ब्रिज से लेकर रेडिसन चौराहे तक 5.29 किलोमीटर के ट्रैक पर पटरियां डालने के लिए तीन साइड ठेकेदार कंपनी को दी गई हैं, जिसके तहत इन तीन साइटों पर पटरियां बिछाई जाएंगी। टेक्निकल डायरेक्टर टंडन ने बताया कि चौथी ट्रैक साइट भी जल्द ही तैयार हो जाएगी, जो कि विजयनगर से रेडिसन चौराहे तक होगी। यह भी आगामी एक सप्ताह में पटरियां बिछाने को सौंपी जाएंगी।

जहां मेट्रो ट्रॉयल, वहां सेफ्टी क्लीयरेंस की तैयारी

तकनीकी डायरेक्टर टंडन ने इंदौर मेट्रो के प्रोजेक्ट को तय समय सीमा में पूरा करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सितंबर माह में 5.9 किलोमीटर में ट्रॉयल रन लिया गया था, जो कि गांधीनगर स्टेशन से लेकर टीसीएस चौराहे के मेट्रो स्टेशन तक था। इस ट्रैक का सेफ्टी क्लीयरेंस लेने की तैयारी की जा रही है। स्टेशन का सिविल वर्क भी यहां पूरा किया जा रहा है, वहीं इसके आगे के काम को अप्रैल से जून माह के बीच में अप एंड डाउन पटरियां बिछाने स्टेशन तैयार करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में ट्रैक बिछाने का काम रोबोट चौराहे से रेडिसन चौराहे के बीच में शुरू कर दिया गया है, जिसके लिए रोबोट चौराहे की ओर से लांचर मशीन के माध्यम से सेगमेंट लॉन्च किए जाएंगे, ताकि यह आने वाले 15 दोनों में ट्रैक बंद कर तैयार हो जाएं।