चौथे दिन भी ‘फाइटर्स’ ने दिखाए करतब, फायनल रिहर्सल आज

चौथे दिन भी ‘फाइटर्स’ ने दिखाए करतब, फायनल रिहर्सल आज

भोपाल। भारतीय वायु सेना की 91 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 30 सितंबर को होने वाले एयर शो के लिए चौथे दिन बुधवार को भी अभ्यास जारी रहा। भोपाल के आसमान खासतौर से बड़ी झील के ऊपर विभिन्न फाइटर्स गरजे। 800 फीट की ऊंचाई पर फाइटर विमान हवा में 360 डिग्री घूमकर तेजी से नीचे आए और फिर ऊपर की ओर उड़ान भरी। मिराज, तेजस, जगुआर सहित अन्य लड़ाकू विमानों ने आसमान में विभिन्न फॉरमेंश में कलाबाजियां दिखाईं, जिससे दर्शक लोग रोमांचित हो उठे। गुरुवार को फायनल रिहर्सल की जाएगी। यहां 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

बोट क्लब पर इसके लिए देर रात तक तैयारियां होती रहीं। इधर, इन लड़ाकू विमानों का शौर्य देखने के लिए लोग सुबह साढ़े सात बजे से बोट क्लब और वीआईपी रोड पर आने शुरू हो गए थे। स्कूली बच्चों को आज मिलेगा मौका : एयर शो वाले दिन 30 सितंबर को स्कूल खुले रहेंगे। जिला प्रशासन ने छुट्टी भी घोषित नहीं की है। इसलिए गुरुवार को स्कूल की छुट्टी होने से ये बच्चे बोट क्लब और वीआईपी रोड से सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एयर शो की फायनल रिहर्सल का देख सकेंगे।

ऊंची इमारतों से एयर शो देखने की तैयारी

शनिवार को बोट क्लब पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए लोगों ने श्यामला हिल्स और तालाब किनारे ऊंची इमारतों और होटलों की छतों से एयर शो देखने की व्यवस्था की है। वन विहार रोड स्थित लेक व्यू रंजीत के ऑनर तेजकुल पाल सिंह ने बताया कि कई परिचितों ने हमसे कहा है कि दो घंटे के लिए हमें होटल की छत से एयर शो देखने की अनुमति दें। हम उनके स्वागत के लिए तैयार है। इधर, लोगों ने लेक व्यू रेसीडेंसी में शनिवार को छह कमरे बुक कराए हैं।

फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सामान्य रहेगा यातायात

फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान बोट क्लब, वीआईपी रोड पर ट्रैफिक सामान्य रहेगा। डीसीपी, ट्रैफिक पद्म विलोचन शुक्ला ने बताया कि गुरुवार सुबह वाहन बोट क्लब तक जा सकते हैं। इधर, शनिवार को इंदौर की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। वीआईपी रोड भी बंद रहेगा टैगोर हॉस्टल ,श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

संचार व्यवस्था संभालने के लिए इलाहाबाद से सेना की टीम: एयर फॉर्मेशन सिग्नल रेजिमेंट, इलाहाबाद की 15 सदस्यीय टीम ने लेक व्यू रोड पर विंड एन वेव्स रेस्तरां के परिसर में तीन केबिन स्थापित किए हैं। केबिनों का उपयोग कमेंट्री, रेडियो सिग्नलिंग और संचार नेटवर्क के लिए किया जाएगा।