त्योहारी सीजन शुरू, नवरात्रि-दशहरे के लिए दो हजार वाहनों की एडवांस बुकिंग
ग्वालियर। नवरात्रि में मां की आराधना के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरूआत हो गई है, कारोबारी नवरात्रि का इंतजार कर रहे थे। इन दिनों में किए जाने वाले हर कार्य के साथ खरीदारी को शुभ माना जाता है। इसी की वजह से इलेक्ट्रॉनिक व ऑटोमोबाइल सेक्टर सहित अन्य के लिए यह 9 दिन काफी खास हैं। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, शहर में स्थित दुपहिया व चार वाहनों के शोरूम पर नवरात्रि से पहले ही बिक्री के लिए 2000 वाहनों की एडवांस बुकिंग हो है, इनमें फोर व्हीलर्स की संख्या अधिक है, इसके पीछे का कारण कुछ कारों पर वेटिंग चलना है। नवरात्रि के साथ ही दशहरे के दिन सबसे अधिक वाहनों की बिक्री होती है और एक दिन के भीतर ही करोड़ों रुपए के वाहन बिक जाते हैं, इसके साथ ही वाहन डीलरों को टारगेट पूरा करने के लिए इन दिनों का बेसब्री से इंतजार रहता है।
फाइनेंस से लेकर कई डिस्काउंट ऑफर
वाहन शोरूम संचालकों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए इन दिनों स्पेशल नवरात्रि ऑफर पेश किया है, जिसमें वाहनों की खरीद पर उन्हें फाइनेंस सुविधा से लेकर एसेसरीज सहित अन्य डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। जिनको ग्राहक पसंद कर रहे हैं, इसका असर नवरात्रि के पहले दिन भी दिखा और शोरूम पर वाहनों की बुकिंग हुई।
लाखों की कारें, घरों में करनी पड़ती है चार्ज
फोर व्हीलर की मार्केट का ट्रेड बदल रहा है और पेट्रोल-डीजल की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, ग्राहक इनको लेकर आकर्षित हो रहा है। कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार की विशाल रेंज पेश की है, लेकिन चार्जिंग स्टेशन की समस्या बनी हुई है। इस समय बाजार में 62 लाख रुपए तक के इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध हैं, लेकिन शहर में एक भी चार्जिंग स्टेशन नहीं होने के कारण जो उपभोक्ता यह वाहन खरीद रहे हैं उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लाखों रुपए की कार को घरों में ही चार्ज करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक एक बार की चार्जिंग में यह वाहन 300 से 350 किमी चलते हैं।
नवरात्रि से ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री बढ़ गई है, इन दिनों में वाहनों की बिक्री में 30 फीसदी से अधिक का इजाफा रहता है। दशहरे पर गाड़ी लेने के लिए लोगों ने अभी से बुकिंग करा रखी है। इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड है, लेकिन शहर में कोई चार्जिंग स्टेशन नहीं होने के कारण समस्या खड़ी हो रही है। हरिकांत समाधिया, संचालक रॉयल हुंडई शोरूम