बाड़ेबंदी शुरू; कांग्रेस ने प्रत्याशियों को बुलाया, भाजपा के वरिष्ठ नेता भी आज रहेंगे भोपाल में

बाड़ेबंदी शुरू; कांग्रेस ने प्रत्याशियों को बुलाया, भाजपा के वरिष्ठ नेता भी आज रहेंगे भोपाल में

भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले पांच साल कौन करेगा राज, इसका फैसला रविवार दोपहर बाद तक मतगणना के नतीजों से तय हो जाएगा। नई सरकार को लेकर चल रहा असमंजस भी दूर हो जाएगा। भाजपा और कांग्रेस के खेमे में दिन भर मतगणना के मोर्चे पर रणनीति और प्रबंधन को लेकर प्रत्याशियों- एजेंट्स का मंथन चलता रहा। भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव व संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित चुनाव प्रबंधन के पदाधिकारी बैठकों में व्यस्त रहे। पूर्व सीएम कमलनाथ के निवास पर भी मतगणना की व्यवस्थाओं पर चर्चा चलती रही।

भाजपा-कांग्रेस दोनों के ही अपनी जीत और सरकार बनाने के दावे हैं। कमलनाथ को बधाई देने संबंधी कांग्रेस के होर्डिंग सियासी हलकों में चर्चा का विषय बने रहे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सीएम चौहान और अन्य नेता मतगणना के इंतजार में मंदिरों में दर्शन-पूजन में व्यस्त रहे।

सीएम, वीडी, तोमर-सिंधिया और यादव रखेंगे नजर

मतगणना के रुझान रविवार को 3 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे तक स्पष्ट होने लगेंगे। इसे देखते हुए भाजपा ने प्रदेश कार्यालय में व्यापक तैयारियां की हैं। मतगणना के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र यादव, वैष्णव और ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश सहित अन्य दिग्गज नेता सुबह से भोपाल में मौजूद रहकर मॉनिटरिंग करेंगे। ये सभी दोपहर तक सीएम हाउस में बैठकर जिलों से आने वाले पल-पल के अपडेट और नतीजों के रुझान पर नजर रखेंगे। भाजपा के पक्ष में बहुमत का संकेत मिलते ही भाजपा मुख्यालय में भव्य जश्न की तैयारी की गई है।

कमलनाथ के बंगले पर बैठकों का दौर चलता रहा

पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर मतगणना के एक दिन पहले शनिवार सुबह से बैठकों का दौर जारी है। इसमें बहुमत की स्थिति बनने के बाद के हालात को लेकर मंथन किया गया। बहुमत के साथ सरकार बनने को लेकर जश्न और आतिशबाजी की तैयारी पीसीसी दफ्तर व कमलनाथ के बंगले पर की जा रही है। शनिवार को दिनभर पीसीसी कार्यालय में समर्थकों की भीड़ लगी रही।

कमलनाथ की फोटो के साथ कांग्रेस की जीत के होर्डिंग लगे

भोपाल। मतगणना से एक दिन पहले कांग्रेस अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है। शनिवार को भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय के बाहर कांग्रेस की जीत का होर्डिंग लगा दिखा। इसमें लिखा है- जनता का देने साथ, फिर आ रहे हैं कमलनाथ। कमलनाथ की गुलदस्ता थामे तस्वीर है। यह पोस्टर कांग्रेस प्रवक्ता और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज की ओर से लगवाया गया है। कांग्रेस में भी दिनभर बैठकों का दौर जारी रहा। इसमें मतगणना की तैयारियों पर बात की गई। इसमें सभी वरिष्ट नेता मौजूद रहे।