महिला अधिवक्ता की सड़क हादसे में मौत

महिला अधिवक्ता की सड़क हादसे में मौत

जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र में अनगढ़ महावीर मंदिर के पास पति के साथ बाइक से जा रही महिला अधिवक्ता को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला अधिवक्ता की मौत हो गई, जबकि उनके पति को गंभीर चोटें आई है। मामले की सूचना मिलते ही अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी और सदस्य अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।मामले की जांच के लिए गोरखपुर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे से अधिवक्ताओं में शोक की लहर है। जिला अधिवक्ता संघ के सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि बुधवार की दोपहर उन्हें सूचना मिली कि महिला अधिवक्ता सरिता तिवारी सड़क हादसे में घायल हो गई है। इसके बाद वह साथी अधिवक्ताओं के साथ अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गोरखपुर गुरद्वारा निवासी हनुमान प्रसाद तिवारी की पत्नी सरिता तिवारी उम्र 50 वर्ष पेशे से वकील है। बुधवार दोपहर हनुमान प्रसाद तिवारी अपनी स्कूटी से अपनी पत्नी सरिता को कोर्ट से घर लेकर आ रहे थे। जैसे वे घर के समीप गुरुद्वारे के पास पहुंचे, अचानक से उनकी गाड़ी स्लिप हो गई। जिससे दंपत्ति स्कूटी सहित गिर गये। जिससे सरिता तिवारी को सिर पर गंभीर चोट आई और उनके सिर से खून की धार निकल पड़ी और उनकी मोके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके पति हनुमान प्रसाद को हाथ पैर में चोटे आई है। आसपास के लोगों ने दोनों को उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सरिता तिवारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनके पति को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि सरिता तिवारी का ससुराल मूलत: कटनी का है, जिनके परिजन को सूचना मिलते ही वह शहर आए।

अधिवक्ता पर फायरिंग, धमकी देकर भागा

धनवंतरी नगर थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता पर देर रात बदमाश ने फायरिंग की। अधिवक्त ने जान बचाने के लिए उसपर बाल्टी फेंकी, जिसके बाद आरोपी धमकाते हुए फरार हो गया। यह आरोप लगाते हुए अधिवक्ता ने मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामला कायम कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि धनवंतरी नगर में रहने वाले अधिवक्ता रवि सिन्हा ने शिकायत दर्ज कराई कि घर के बाहर रात लगभग डेढ़ बजे मोपेड से नकाबपोश युवक आकर खड़ा हुआ। कुछ देर बाद अधिवक्ता रवि की मां बाहर आई तो उसने रवि के बारे में पूछताछ करते हुए उन्हें बुला दें। उनकी मां श्यामा सिन्हा ने परिचय पूछा तो नाम नही बताया। श्यामा के आवाज लगाने पर रवि सिन्हा बाहर आए। जिन्हे देखकर नकाबपोश बदमाश ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। फायरिंग से बचते हुए रवि सिन्हा ने हमलावर को बाल्टी फेंककर मारी। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग निकला। गोली चलने की आवाज से सिन्हा परिवार के अन्य सदस्यों समेत आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। हालांकि फुटेज में अभी कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिली है।