पहली बार अप्रैल में हिल स्टेशन की फीलिंग
जबलपुर। संभवतय पहली बार अप्रैल के अंत में मौसम के मिजाज कुछ ऐसे हैं कि जब लू चलनी चाहिए तो लोग हिल स्टेशन सी फीलिंग कर रहे हैं। मौसम में आए इस बदलाव का असर जो भी हो मगर लोग तो खुश हैं। वहीं आनेवाले दिनों में भी मौसम में गर्मी की संभावनाएं नजर नहीं आ रही हैं क्योंकि 4 मई से पखवाड़े भर प्री मानसूनी बारिश की संभावना बताई जा रही हैं। मौसम विभाग ने जबलपुर समेत आधे दर्जन जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें अल्प कालीन ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी व बारिश हो सकती हैं। हालाकि शुक्रवार को दिन में काफी समय धूप रही मगर शाम से ही तेज हवाएं चलने लगीं जिससे मौसम सुहाना हो गया। आरेंज अलर्ट में जबलपुर के अलावा कटनी,सागर,नरसिंहपुर,पन्ना,विदि शा,भिंड, रायसेन और दतिया जिले शामिल हैं।
ऐसा रहा मौसम का मिजाज
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 5 डिग्री कम रहा। आर्द्रता58 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशा दक्षिण-पूर्वी7 से 8 किमी प्रति घंटा रही। पूर्वानुमान में गरज चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रμतार से हवाएं चलने की संभावना बताई गई है।
ये कैसा गर्मी का मौसम
लोगों को इस बात की भी हैरत हो रही है कि इस बार गर्मी के मौसम जैसा कुछ फील ही नहीं हो पा रहा है। अप्रैल माह जो कि खासा तपता है में केवल दो दिन ही पारा 40 पर आया है,शेष ज्यादातर दिनों में इसके नीचे ही रहा है। अब मई के तपने की उम्मीद थी तो उसमें भी प्री मानसूनी बारिश के चलते गर्मी रंग दिखा पाएगी इसमें संदेह है।