पौने दो करोड़ ठगने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार

पौने दो करोड़ ठगने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार

ग्वालियर। सिटी सेंटर निवासी व्यापारी को पौने दो करोड़ की चपत लगाने वाले शातिर ठगों को क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन महीने की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन वह गायब थे। इसी बीच तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपियों के नोएडा में होने की खबर मिली। जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी बाप और उसके दो बेटों को खुफिया ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।

यू-ट्यूब पर बिटकॉइन में इनवेस्ट कर बेटों के साथ

ग्राहकों से ठगी करने वाले बाप-बेटों को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बाप और दोनों बेटों के साथ मिलकर लोगों को बिटकॉइन में इनवेस्ट करने के लिए लुभाता था, जिसके लिए ग्राहकों को तीनों लोग मिलकर उनकी रकम पर दस प्रतिशत मुनाफे का लालच देते थे। इसके बाद मुनाफा हुआ तो आरोपी निवेशकों के पैसे को हड़प कर लेते थे। पड़ताल के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को पता चला कि तीनों आरोपी इस धोखाधड़ी के बिजनेस को अपना फैमिली बिजनेस मानते थे। जिसके चलते यह बाप-बेटों के ऊपर महाराष्ट्र में भी ठगी का मामला चल रहा है।

यू-ट्यूब बना ठगी का सहारा

आरोपियों ने डिजिटल करेंसी के नाम पर ठगी करने के लिए यू- ट्यूब पर अपना एक चैनल बना रखा था, जिसमें आरोपी सुभाष जेवरिया लोगों को रकम बढ़ाने के लिए नए-नए वीडियो अपलोड कर उन्हें लुभाता था।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

करोड़ों की ठगी के इस मामले में क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश डंडौतिया और डीएसपी शियाज के.एम. के नेतृत्व में इंस्पेक्टर वर्षा सिंह, प्र.आर. भगवती सोलंकी, आर. विकास तोमर, योगेन्द्र तोमर और आशीष शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

सिटी सेंटर के व्यापारी को फंसाया

आरोपियों द्वारा ठगी करने के शातिर अंदाज में ग्वालियर के सिटी सेंटर निवासी अजय टंडन 2022 में फंस गए थे। जिन्होंने आरोपियों के यू ट्यूब चैनल और वेब साइट के झांसे में आकर 1 करोड़ 63 लाख की रकम को डिजिटल करंसी बिटकॉइन में इनवेस्ट किया था। इस मामले में जब पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई तो उसने बीती 23 नवम्बर को क्राइम ब्रांच में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।

महाराष्ट्र में वकील ने कराई थी एफआईआर

बिटकॉइन के नाम पर ठगी करने वाले बाप-बेटों ने ग्वालियर के व्यापारी को ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के एक वकील को भी अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाया था। जिसके बाद वकील की शिकायत पर महाराष्ट्र पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपियों को दोबारा ऐसी ठगी ना करने पर सशर्त जमानत मिल गई थी।

गुजरात के ठग महाराष्ट्र से पहुंचे नोएडा

क्राइम ब्रांच द्वारा हुए इस मामले के खुलासे में पता चला है कि आरोपी सुभाष जेवरिया गुजरात का रहने वाला है जो कि अपने बेटों सौरभ और शुभम के साथ महाराष्ट्र से फर्जीवाड़ा करने के बाद तीन साल पहले नोएडा में शिफ्ट हुआ था।

एक दर्जन चेक बुक बरामद

बिटकॉइन के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 11 चेकबुक, 2 पास बुक, 6 एटीएम कार्ड व क्रेडिट कार्ड सहित चार मोबाइल बरामद हुए हैं।