प्रदेश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहती हैं फैशन डिजाइनर रिया ढल

प्रदेश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहती हैं फैशन डिजाइनर रिया ढल

जबलपुर। हर युवा का सपना होता है स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के बाद वह किसी अच्छी कंपनी में नौकरी करे। अपना काम शुरू करने का ऐसा ही सपना देखा था इंदौर की 29 वर्षीय रिया ढल ने। बचपन से ही कुछ क्रिएटिव करने का सपना संजोए रिया आज एक सफल फैशन डिजाइनर हैं।

रिया की बनाई गई ड्रेस इंदौर ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न शहरों में होने वाले फैशन शो में शोकेस हो रही हैं। रिया कहती हैं कि क्रिएटिविटी का मेरा यह शौक से एक दिन मेरा करियर बन जाएगा यह विश्वास नहीं था। मूलत: जबलपुर की रहने वाली हूं और स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद जबलपुर में कुछ खास स्कोप नहीं दिखने से वे इंदौर शिफ्ट हो गई। इंदौर में एक प्राइवेट कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स के बाद वे इंटर्नशिप करने दिल्ली गई जहां इंटर्नशिप पूरी होते ही अच्छी कंपनी में नौकरी मिल गई।

रिया बताती है कि वे अपनी नौकरी और सैलरी पैकेज से भी खुश थी, लेकिन उन्हें सेटिस्फैक्शन नहीं मिल रहा था। इस कारण से वे नौकरी छोड़ खुद का फैशन स्टूडियो शुरू करने का प्लान बनाया।

एमपी को फैशन डिजाइनिंग में करना है प्रमोट

स्टूडियो शुरू करने के बाद फंड की कमी के कारण वे न तो मैन पावर हायर बढ़ा पा रही थी और न हीं लेटेस्ट मशीन खरीद पा रही थी। इस बीच उन्हें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में जानकारी लगी। उन्होंने प्रक्रिया पूरी करते हुए लोन के लिए आवेदन किया और कुछ ही दिनों में 10 लाख रुपये का लोन उन्हें मिल गया। लोन मिलते ही उन्होंने स्टूडियो रिनोवेट किया साथ ही लेटेस्ट मशीनें खरीदी, ट्रेंड मैन पॉवर हायर किया। इसमें 10 से 15 लोगों को रोजगार भी मिला। वे बताती है कि उनके पास अब काम भी बढ़ गया है और पहले जहां टर्न ओवर 10 से 15 लाख रुपये था अब 25 से 30 लाख रुपये का हो गया है। मेरी इच्छा है कि मैं इंटरनेशनल लेवल की फैशन डिजाइनिंग के शोज में अपना काम भेजूं जिससे मध्यप्रदेश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट हो।