दिल्ली में किसान डटे, बृजभूषण की 21 तक गिरफ्तारी का अल्टीमेटम

दिल्ली में किसान डटे, बृजभूषण की 21 तक गिरफ्तारी का अल्टीमेटम

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरμतारी की मांग पर अड़े पहलवानों ने समयसीमा तय कर दी है। प्रदर्शनकारी पहलवानों को सलाह देने वाली 31 सदस्यीय समिति ने कहा कि अगर बृजभूषण को 21 मई तक गिरμतार नहीं किया जाता है तो वह एक महत्वपूर्ण फैसला लेंगे। इधर, कई प्रदेशों की खाप के पदाधिकारी और किसानों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने पहलवानों के विरोध को समर्थन दिया है। पुलिस ने भी सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह बेरीकैडिंग लगा दी है। दूसरी ओर, विनेश फोगाट ने बताया कि उनके प्रदर्शन को किसानों ने हाईजैक नहीं किया है। उनकी एक ही मांग है कि बृजभूषण को गिरμतार कर उनसे पूछताछ की जाए।

महिला किसानों ने टीकरी बॉर्डर पर तोड़ा पुलिस का नाका

दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर रविवार को एक बार फिर से किसान और दिल्ली पुलिस आमने-सामने हो गए। महिला पहलवानों के समर्थन के लिए जंतर मंतर के लिए निकले किसानों के जत्थे को दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर रोक लिया। लेकिन, महिला किसान दिल्ली पुलिस के नाकों को तोड़कर पैदल ही आगे बढ़ गई। महिला किसानों ने एमसीडी के कमर्शियल टोल प्लाजा पर जाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन महिला किसानों के जत्थे को आगे बढ़ने की अनुमति दे दी गई। लगभग 10 बसों में सवार होकर महिला किसान पंजाब के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली के जंतर मंतर के लिए आई हैं। वे अपने साथ में खाना बनाने का सामान भी लेकर आर्इं हैं। महिला किसानों का कहना है कि सरकार को बृजभूषण को तुरंत गिरμतार करना चाहिए।

बच्चे गलती करते हैं, आप न करो : बृजभूषण

इस बीच बृजभूषण ने वीडियो मैसेज जारी किया है। उन्होंने कहा कि खाप के मेरे चाचा-ताऊ, मैं आपको दिल्ली आने से नहीं रोक रहा, लेकिन जिस दिन दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होगी और अगर मैं दोषी पाया गया तो मैं आप सब के बीच खुद आउंगा। आप सब जूते मार-मार कर मेरी हत्या कर देना। आपसे भी विनती है कि आपके गांव से कोई बच्चा, महिला, लड़की कुश्ती खेलती हो तो उनसे एक मिनट के लिए अकेले में ले जाकर पूछ लेना कि बृजभूषण पर जो आरोप लगे हैं, क्या वह ऐसे ही हैं? आपसे यही कहना चाहता हूं कि बच्चे गलती करते हैं, आप न करो।

खाप प्रतिनिधियों को बहादुरगढ़ मेट्रो पर रोका

रोहतक खाप 84 के अध्यक्ष हरदीप अहलावत के नेतृत्व में खाप प्रतिनिधि बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली की ओर बढ़े। इन्हें पुलिस ने बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन पर ही रोक लिया।