किसान और उद्योग एक-दूसरे के पूरक: तोमर
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान और उद्योग एक-दूसरे के पूरक हैं। किसान के बिना इंडस्ट्रीज का काम नहीं चल सकता और इंडस्ट्रीज के बिना किसान फायदे में नहीं आ सकता। ऐसे में सरकार की भूमिका किसान व उद्योग दोनों के प्रति महत्वपूर्ण है। तोमर ने मंगलवार को सीआईआई की पार्टनरशिप समिट-2023 के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि इंडस्ट्रीज की ज्यादा से ज्यादा ग्रोथ हो लेकिन हमारे जो 86% छोटे किसान हैं, उनकी ताकत भी और बढ़े, क्योंकि उनकी प्रगति से ही उद्योगों का विकास तेजी से होगा।
जरूरतों को पूरा करने पौध आधारित खाद्य महत्वपूर्ण
दिल्ली में आहार प्रदर्शनी के दौरान कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि पौध आधारित खाद्य वक्त की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही रोजगार के अवसर सृजित करने और कृषि क्षेत्र को भी बल देने वाला है। उन्होंने कहा, भविष्य में जरूरत पड़ने वाले विकल्पों को अगर हम अभी से तैयार करेंगे तो आने वाले समय में संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।