30 अप्रैल तक लोन चुका सकेंगे ओलावृष्टि से प्रभावित किसान
भोपाल। बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों को देखते हुए सरकार ने किसानों को ऋण चुकाने के लिए एक माह की राहत दी है। कैबिनेट बैठक के पहले मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मंत्रियों से चर्चा की और इसी दौरान खरीफ फसल का ऋण चुकाने की समय सीमा 28 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी। सीएम ने कहा कि यह निर्णय किसानों के आग्रह पर लिया गया है। समय-सीमा में वृद्धि से 60 करोड़ का अतिरिक्त ब्याज भार आएगा, जिसका भुगतान सरकार करेगी। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि मंत्री अपने-अपने प्रभार के जिलों में गेहूं खरीदी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें।