खाटू श्याम से लौट रहा था परिवार, गाड़ी पलटने पर तेल कारोबारी की पत्नी की मौत
ग्वालियर। परिवार के साथ राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे तेल कारोबारी की गाड़ी धौलपुर के पास पुलिया से टकराकर पलट गई। हादसा रात एक बजे के करीब हुआ, जहां ग्रामीणों ने गाड़ी पलटने के बाद एक-एक करके घायलों को बाहर निकला। हादसे में तेल कारोबारी की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य को गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद पहले उन्हें भरतपुर में भर्ती कराया गया, बाद में वहां से ग्वालियर रेफर किया गया। जनकगंज थाना के नई सड़क स्थित कैथ वाली गली निवासी पंकज गोयल तेल कारोबारी हैं। उनका दाल बाजार में तेल का थोक कारोबार है।
बुधवार को पंकज अपने छोटे भाई धीरज गोयल और पूरे परिवार के साथ राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए थे। यह लोग गुरुवार की शाम दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी भरतपुर क्रॉस करने के बाद धौलपुर की सीमा आते ही बिठौला गांव के पास इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और खाई में पलट गई। हादसे में तेल कारोबारी पंकज की पत्नी नीलम गोयल की मौके पर मौत हो गई, जबकि गाड़ी में फंसे अन्य लोगों को ग्रामीणों ने कांच तोड़कर बाहर निकला। धौलपुर पुलिस ने फिलहाल मामले में कार्रवाई के बाद शव को ग्वालियर रवाना कर दिया है।
पति और देवर गंभीर घायल
हादसे में मौके पर हुई नीलम गोयल की मौत के बाद उनके पति पंकज, देवर धीरज और देवरानी नीतू गोयल सहित बेटे कुशाग्र को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें फिलहाल शिवपुरी लिंक रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांच तोड़कर ग्रामीणों ने बचाई जान
हादसा इतना भयावह था कि मौके पर चीख पुकार मच गई, ऐसे में ग्रामीणों ने मारुति की अर्टिगा गाड़ी के कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकला। जबकि तेल कारोबारी की पत्नी की गाड़ी में ही मौत हो गई।