भारत का विजय रथ रोकना द. अफ्रीका के लिए नहीं होगा आसान
आईसीसी वर्ल्ड कप का 37वां मुकाबला आज, बर्थडे बॉय विराट कोहली के 49वें शतक पर होगी सभी की नजरें
विश्वकप में अब तक अजेय रह कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करने वाली भारतीय टीम रविवार को खचाखच भरे ईडन गार्डन्स पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने के लिए लगातार आठवीं जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल करने की इस जंग का गवाह बनने के लिए दर्शकों का हुजूम ईडन गार्डन्स की ओर सुबह से ही उमड़ने लगेगा। नंबर एक और नंबर दो टीम के इस रोमांचक मुकाबले में सबकी निगाहें बर्थडे बॉय विराट कोहली पर होंगी। कल अपने जन्मदिन पर किंग कोहली के पास अपना 49वां शतक बनाने और सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा, जिससे दर्शकों को दोहरा जश्न बनाने का सुनहरा अवसर मिल सकता है। भारत ने मौजूदा विश्वकप के अब तक खेले गए सभी सात मुकाबले जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के हाथ इतने ही मुकाबलों में छह जीत नसीब हुई हैं। जीत हार के इस अंतर को बढ़ाने का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी पर होगा। भारत अगर पहले दस ओवर में बगैर विकेट खोए रन बनाता है तो उसको बड़े स्कोर पर पहुंचने से रोकना दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए चुनौती होगी। श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के अलावा सूर्य कुमार यादव और रविंद्र जडेजा का योगदान भी इस मुकाबले मे काफी अहम रहने वाला है। दूसरी ओर मोहम्मद शमी के आने से भारत की तेज गेंदबाजी को धार मिली है। शमी ने पिछले मैचों में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को प्रचंड फार्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक को जल्द निपटाने की चुनौती होगी। कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को इनफार्म दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के रनो की रμतार में अंकुश लगाने का जिम्मा होगा। कुल मिला कर दर्शकों को साप्ताहिक अवकाश वाले दिन एक दिलचस्प और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आंकड़ों की बात करें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक खेले गए 90 मुकाबलों में भारत के पक्ष में 37 मैच गए है, जबकि 50 में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। विश्वकप में भी दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। दोनो टीमें पांच बार आमने सामने हुई है जिनमें दक्षिण अफ्रीका ने तीन और भारत ने दो मैच जीते हैं। 2019 के पिछले विश्वकप में कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़ कर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को चेतावनी दी थी।