अवंतिका गैस एजेंसी में नौकरी के लिए पीएम कार्यालय का बनाया फर्जी पत्र
इंदौर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऐसे बदमाश को पकड़ा, जिसमें अवंतिका गैस एजेंसी में नौकरी पाने के लिए पीएम कार्यालय का फर्जी नियुक्त- पत्र बनाया था। आरोपी नियुक्ति- पत्र की डाक लेकर कंपनी के दफ्तर पहुंचा था। कंपनी में रौब जमाने उसने यूपी पुलिस की वर्दी पहन ली थी। वर्तमान में वह दिल्ली में संचालित इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी में कार्यरत है। शहर में लोगों के साथ धोखाधड़ी, फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने और ठगी करने वाले अपराधियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी अनुक्रम में पुलिस को फरियादी राहुल पस्तोर निवासी विजय नगर ने लिखित आवेदन दिया था।
जांच में निकला फर्जी : इसमें उल्लेख किया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवंतिका गैस लिमिटेड कम्पनी में नौकरी लगाने के नाम से पीएम कार्यालय के नाम का सिफारिश पत्र भेजा गया है। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उक्त पत्र कूटरचित बनाया गया है। इसके बाद अज्ञात आरोपी पर धारा 420, 467, 468, 471, 34 का केस दर्ज कर तलाश शुरू की गई। तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने दीपक अवस्थी निवासी ब्रह्मनगर कॉलोनी सिपरी बाजार झांसी को पकड़ा।
ड्रेस बनाने वाले को भी पकड़ेंगे : पुलिस को आरोपी ने यूपी में ड्रेस बनाने वाले की जानकारी दी है। टीम यूपी जाकर बगैर पुलिस के आईडी कार्ड के ड्रेस बनाने वाले टेलर को गिरफ्तार करने रवाना हुई है। फर्जी लेटर प्रिंट करने वाले की भी तलाश की जाएगी।
एक साल पहले भी सामने आया था मामला
एक साल पहले भी विजयनगर थाने में पुलिस की ड्रेस पहनकर युवती से दोस्ती कर शादी करने का झांसा देने का मामला दर्ज हुआ था। मामले में पुलिस ने सिमरोल के रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया था।