नरसिंहपुर का फर्जी कलेक्टर गिरफ्तार
जबलपुर। नरसिंहपुर कलेक्टर के रूप में अपने को प्रचारित करने वाले एक व्यक्ति को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इससे सघन पूछताछ कर रही है तथा सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों को भी उसके पास से बरामद किया गया है। इस समय मध्यप्रदेश में चुनावों की तैयारी को लेकर तबादलों का दौर जारी है। रोजाना आदेश आ रहे हैं। अफसरान के तबादले भी हो रहे हैं। कुछ समय से यह खबर भी सुर्खियों में है कि नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना को नरसिंहपुर से हटाया जा सकता है, लेकिन यह किसी ने नहीं सोचा था कि कोई व्यक्ति खुद को नरसिंहपुर कलेक्टर बताएगा और यह जाहिर करेगा कि वह नरसिंहपुर का कलेक्टर बन गया है। स्वयं बाफना ने उसे कलेक्टर का दायित्व सौंपा है।
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल, तब हुआ एक्शन
जब सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हुए, तो पहले यह अफवाह लग रही थी लेकिन बाद में पुलिस ने तस्दीक की और इसे सही पाया। एक व्यक्ति को जबलपुर पुलिस ने पकड़ा है जो अपने आप को नरसिंहपुर का कलेक्टर बता रहा था, यही नहीं नरसिंहपुर कलेक्टर के फेसबुक पेज से फोटो उठाकर बहुत ही शातिर तरीके से फोटो से कुछ इस तरह छेड़छाड़ की गई कि जिन्हें देखकर कोई भी यह भरोसा कर लेगा कि बाफना की जगह इस व्यक्ति की पोस्टिंग नरसिंहपुर कलेक्टर की जगह पर हुई है।
रह रहा था किराए से
हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर में फ्लैट किराए पर लेकर नागपुर का एक व्यक्ति रह रहा था, जो अपने आप को नरसिंहपुर कलेक्टर बता रहा था। उसे पूछताछ के लिए थाने लाया है।
कलेक्टर बाफना ने कहा- मैं कभी नहीं मिली
नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना ने बताया पुलिस की गिरफ्त में आया व्यक्ति उनसे कभी नहीं मिला। हालांकि, एक फोटो में दोनों साथ देखे जा रहे हैं।