ईवीएम की एफएलसी 20 जनवरी के बाद होगी लोकसभा चुनाव में लगेंगी 1659 से ज्यादा मशीनें

ईवीएम की एफएलसी 20 जनवरी के बाद होगी लोकसभा चुनाव में लगेंगी 1659 से ज्यादा मशीनें

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव 2023 के बाद अब लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो गई है। इसीलिए विस चुनाव की सभी ईवीएम की एफएलसी 20 जनवरी को की जाएगी। इसके बाद ही लोकसभा चुनाव के लिए 1659 से ज्यादा मशीन की जरूरत पड़ेगी। विधानसभा चुनाव में उपयोग में लाईं गईं 1659 ईवीएम की 20 जनवरी को एफएलसी की जाना है। इसके बाद इन सभी मशीनों का लोकसभा चुनाव में उपयोग किया जाएगा। इन मशीनों में जो काम के लिए उपयुक्त नहीं होंगी उन्हें बदला जाएगा।

बूथ बढ़ने पर बढ़ेंगी ईवीएम

अगर लोकसभा चुनाव में पोलिंग बूथ बढ़ाए गए तो ईवीएम भी उस हिसाब से बढ़ाई जा सकेंगी। भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं, कि अगर किसी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1500 से ज्यादा रहेगी तो बूथ बढ़ाए जा सकते हैं। अगर विधानसभा चुनाव में किसी बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1430 के हिसाब रही होगी तो लोकसभा चुनाव में प्रति बूथ मतदाताओं की संख्या बढ़ने पर एक अतिरिक्त सहायक बूथ बनेगा और उसके हिसाब से ईवीएम भी बढ़ाई जाएगी।

20 जनवरी के बाद पता चलेगा कि कितनी ईवीएम की जरूरत पड़ेगी। इसके हिसाब से मशीन मंगाई जाएंगी। एलके पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी