6.90 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में 3 पर एफआईआर
जबलपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के तत्कालीन बैंक प्रबंधक और एजेंटों ने मिलकर जनता के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर करोड़ो रुपए का लोन लेकर हड़प लिया। जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ईओडब्ल्यू एसपी आरडी भारद्वाज ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेपियर टाउन के उप क्षेत्रीय प्रमुख अमित श्रीवास्तव ने ईओडब्लयू मुख्यालय में 1 अगस्त 23 को शिकायत दर्ज कराई थी कि रेखा टेÑडिंग कंपनी प्रोपराईटर रेखा नायक, एजेंट सुरेश मतानी, शाखा प्रबंधक कमल मिश्रा ने मुद्रा, पीएमईजीपी और अन्य योजनाओं के तहत आमजन के नाम से स्वीकृत ऋण खातों में धोखाधड़ी कर अवैध रुप से लाभ कमाया है। शिकायत की जांच ईओडब्ल्यू में पदस्थ डीएसपी एव्ही सिंह द्वारा की गई।